The Lallantop

उमरान मलिक से तुलना पर अनरिख नॉर्क्या का ये जवाब आपका दिल जीत लेगा!

ऐसे सवालों पर अक्सर खिलाड़ी झुंझला जाते हैं, लेकिन नॉर्क्या ने जो कहा वो वाकई हैरान करने वाला था

Advertisement
post-main-image
उमरान मलिक, अनरिख नॉर्क्या (Courtesy: BCCI)

उमरान मलिक. इंडिया के सबसे तेज बोलर. उमरान ने IPL 2022 में 157 kmph से बॉल डाली थी. यह IPL के इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद थी. IPL2022 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में चुना गया. उमरान ने इस सीरीज के दौरान नेट्स में भी अपनी स्पीड से खूब तहलका मचाया. हालांकि इसके बाद भी उन्हें अभी तक इस सीरीज़ में मौक़ा नहीं मिला है. और अब उनकी बोलिंग पर साउथ अफ्रीकी पेसर अनरिख नॉर्क्या ने भी कमेंट किया है. नॉर्क्या इस समय अफ़्रीकी टीम में सबसे तेज बॉलर हैं. वो लगातार 150KMPH की स्पीड से बोलिंग करते हैं.

Advertisement

इंडिया-साउथ अफ्रीका के चौथे T20 मैच के पहले कुछ पत्रकारों ने नॉर्क्या से उमरान की तुलना करते हुए सवाल किया. इस पर नॉर्क्या ने बेहद शालीनता से जवाब देते हुए कहा- 

फिलहाल मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं है कि कौन सबसे तेज बोलिंग कर रहा है. मैं सिर्फ अपनी टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूं. जब मैं नहीं खेला रहा होता हूं तब मैं ये जरूर सोचता हूं कि और तेज बोलिंग कैसे की जाए. ये बात मेरे दिमाग में चलती है, पर मैं मैदान में इसके बारे में नही सोचता हूं.

Advertisement

इसके बाद नॉर्क्या ने उमरान पर टिप्पणी करते हुए जो कुछ कहा वो किसी का भी दिल जीत लेगा. उन्होंने कहा -

उमरान बहुत बढ़िया बोलर हैं, बहुत ही तेज बोलिंग करते हैं. उन्होंने दिखाया है कि वो अपनी टीम के लिए क्या कर सकते हैं. अगर वो और तेज होते हैं, तो वो उनके लिए अच्छी बात होगी. अगर मैं उनसे तेज हो जाता हूं, तो मेरे लिए अच्छी बात है. मुझे नहीं लग रहा हम दोनों इस रेस में हैं कि कौन सबसे तेज बॉल डालेगा. हम दोनों अपनी-अपनी टीम को मैच जिताने की कोशिश कर रहे हैं.

नॉर्क्या ने अब तक तीनों T20 मैच खेले हैं और तीन विकेट लिए हैं. अपनी फॉर्म पर नॉर्क्या ने कहा -

Advertisement

मैं अभी भी अपनी बेस्ट बोलिंग नही कर पा रहा हूं. एक-दो चीजें अभी भी ठीक करनी है. फिज़िकली भी मैं 100 प्रतिशत होने की तरफ बढ़ रहा हूं. धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहना है. मैं अब तक वहां तक नहीं पहुंच पाया हूं जहां पहुंचना चाहता हूं. पिछले साल IPL खत्म होने पर मैं जैसा फील कर रहा था, वैसा फील करना चाहता हूं. वापस वहीं पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं. ये मुश्किल है क्योंकि कुछ चीजें लिमिटेड हैं. लेकिन ये अब तक एक अच्छा चैलेंज रहा है.

नॉर्क्या से साउथ अफ्रीकी टीम के बेंच स्ट्रेंथ के बारे में भी पूछा गया.

सबका फॉर्म अच्छा रहा है. सब लोग या तो IPL में खेल रहे थे, या घर पर कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे. बेंच पर रहे प्लेयर्स को देखना दिलचस्प रहेगा, जब भी उन्हें मौका मिले. लुंगी एनगीडी को खेले हुए काफी वक्त हो गया है. ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि वो मौका मिलने पर कैसी बोलिंग करते हैं.

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 शुक्रवार 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा. पांच मैच की सीरीज में इंडिया 2-1 से पीछे है. 

Advertisement