बांग्लादेश (Bangladesh) ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत (India) में खेलने से इंकार कर दिया है. आईसीसी (ICC) की तरफ से कहा गया था कि बांग्लादेश को अपने मैच भारत में खेलने होंगे. लेकिन, बांग्लादेश ने इससे इंकार करते हुए टी20 विश्व कप का बहिष्कार कर दिया है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान (Pakistan) भी यही रवैया अपनाएगा? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने पीसीबी से आने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने और बांग्लादेश के साथ खड़े होने की अपील की है.
क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी करेगा टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट?
बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट कर दिया है. ICCने उसे टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत में खेलने का अल्टीमेट दिया था. लेकिन, बांग्लादेश राजी नहीं हुआ. अब PCB से भी पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर यही करने की गुजारिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के 'नो हैंडशेक' से अब तक तिलमिला रहा पाकिस्तान! ऑस्ट्रेलिया के बहाने दिखाया दर्द
पाकिस्तान को हटना चाहिएआईसीसी और बांग्लादेश के बीच विवाद को देखते हुए, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने मेंस टीम से टी20 वर्ल्ड कप से हटने को कहा है. उनका मानना है कि मौजूदा क्रिकेट सिस्टम को चुनौती देने का यह अच्छा समय है. बीते सप्ताह पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये कहा गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ है. राशिद लतीफ ने यूट्यूब चैनल कॉट बिहाइंट शो में कहा,
राशिद ने ICC की आलोचना कीअगर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत नहीं खेलते हैं तो आपका 50 परसेंट वर्ल्ड कप चला जाएगा. मौजूदा क्रिकेट सिस्टम को चुनौती देने के लिए यह शानदार मौका है. पाकिस्तान को कहना चाहिए कि वह बांग्लादेश के साथ है. उसे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर देना चाहिए. यह स्टैंड लेने का वक्त है. ऐसा करने के लिए आपका दिल मजबूत होना चाहिए.
राशिद लतीफ ने बांग्लादेश की बात नहीं मानने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की आलोचना की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराना चाहिए था. क्योंकि पहले भी ऐसा हो चुका है. भारत और पाकिस्तान ने आईसीसी इवेंट्स के लिए एक दूसरे के यहां जाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा,
यह अच्छा फैसला नहीं है. आईसीसी का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भारत में खतरा नहीं है. दुनिया की कोई एजेंसी यह नहीं कह सकती कि खतरा नहीं हैं. लेकिन आईसीसी कैसे कह सकती है? सबसे सुरक्षित जगहों पर भी कोई गारंटी नहीं दे सकता. ट्रंप कार्ड अभी पाकिस्तान के हाथ में है. बांग्लादेश का स्टांस ठीक है. पाकिस्तान को इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. पाकिस्तान का न खेलना वर्ल्ड कप को रोकने जैसा होगा. पाकिस्तान चाबी है. उसे भविष्य में नुकसान हो सकता है. अगर पाकिस्तान आईसीसी इवेंट्स में खेलने से मना करता है तो उस पर बैन लग सकता है. लेकिन बातों से कुछ नहीं होता. अब यह दिखाने का समय है कि आप किसका सपोर्ट करते हैं?
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में 8 वेन्यू पर खेला जाएगा. बांग्लादेश ग्रुप सी में है, जहां इंग्लैंड, नेपाल, इटली और वेस्टइंडीज की टीमें हैं. वहीं, पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स और यूएसए की टीम शामिल है.
वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!













.webp?width=275)


.webp?width=120)



.webp?width=120)
