The Lallantop

सुबह नाश्ते में फेनी खाते हैं तो ये वीडियो देखकर उल्टी हो सकती है

वायरल वीडियो जोधपुर के जालोरी गेट भीतरी इलाके के सालासर बालाजी फेनी उद्योग का बताया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
जोधपुर में फिणी का आटा पैरों से गूंथे जाने का वीडियो वायरल. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
अशोक शर्मा

सुबह-सुबह चाय या दूध के साथ फेनी खाने का शौक है तो ये खबर आपका जी खराब कर देगी. राजस्थान के जोधपुर से एक वीडियो वायरल है. इसमें एक शख्स फेनी बनाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन हाथों से नहीं, पैरों से!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो देखने में किसी बड़ी रसोई का लग रहा है जहां कई मिठाइयां बन रही थीं. फेनी के लिए मैदा गूथा जा रहा था. लेकिन ये क्या, मैदा हाथों से नहीं बल्कि पैरों से मसल-मसल कर गुथ रहा है. बंदा दोनों नंगे पैर लेकर मैदा पर चढ़ा हुआ है और उन्हीं से मैदा दबा-दबा कर गूथ रहा है. 

इंडिया टुडे से जुड़े अशोक कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो जोधपुर के जालोरी गेट भीतरी इलाके के सालासर बालाजी फेनी उद्योग का बताया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO ) के आदेश पर 200 किलो फेनी को जब्त कर नष्ट करा दिया गया है.

Advertisement

वीडियो के वायरल होने के बाद जोधपुर के CMHO सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कार्रवाई करते हुए फूड डिपार्टमेंट की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा. टीम ने फेनी उद्योग पर कार्रवाई करते हुए 200 किलो माल के साथ उनके अन्य फूड मैटेरियल को जब्त कर लिया. साथ ही बरामद फेनी को नष्ट कर दिया.

CMHO सुरेंद्र सिंह शेखावत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा,

'हमें एक वीडियो मिला था. जिसमें एक युवक फेनी बनाने के लिए पैरों से आटे को गूंथ रहा था. मामले की जांच के दौरान हमने अन्य मिठाइयों का भी सैंपल लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा है. लैब रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में इसका चालान पेश किया जाएगा.'

Advertisement

CMHO शेखावत ने आगे बताया कि समय-समय पर शहर में फूड, कोल्ड ड्रिंक सहित सभी खाने-पीने की चीजों की जांच की जा रही है. 

वहीं, वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे है. चेतन सिंह राठौर नाम के एक शख्स ने कॉमेंट किया, ‘मत कर भाई मुझे फेनी से प्रेम है.’ डाफी नाम की एक महिला वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं कि आरोपी को इस काम के लिए सजा मिलनी चाहिए.

वीडियो: योगी सरकार ने स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद को जारी किया एक और नोटिस, क्या कहा?

Advertisement