जाने-माने उद्योगपति अदार पूनावाला (Adar Poonawala) IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीद सकते हैं. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के CEO ने RCB में अपनी दिलचस्पी साफ जाहिर कर दी है. IPL 2025 के बाद से RCB की बिक्री को लेकर अटकलें चल रही थीं. अब अदार पूनावाला के सोशल मीडिया पोस्ट से साफ हो गया है कि IPL की सबसे चर्चित टीम बिकने जा रही है.
RCB को खरीदेगा भारत का ये अरबपति!
RCB ने 2025 में पहली बार IPL का खिताब जीता था. इसके कुछ दिन बाद यह खबर आई की RCB जल्दी ही बिक सकती है. मौजूदा समय में फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक शराब कंपनी डियाजियो के पास है.


RCB ने 2025 में पहली बार IPL का खिताब जीता था. इसके कुछ दिन बाद यह खबर आई की RCB जल्दी ही बिक सकती है. मौजूदा समय में फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक शराब कंपनी डियाजियो के पास है.
RCB खरीदेंगे अदार पूनावाला?अदार पूनावाला RCB के ओनर बनना चाहते हैं. वह इससे पहले भी RCB को खरीदने की इच्छा जता चुके हैं. 22 जनवरी को उन्होंने इसके लिए अपने इरादे भी जाहिर कर दिए. पूनावाला ने एक्स पर लिखा,
RCB ने 17 साल बाद जीती ट्रॉफीअगले कुछ महीनों में मैं IPL की सबसे मजबूत टीमों में से एक RCB के लिए मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाने वाला हूं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 लंबे इंतजार के बाद, 2025 में पहली बार IPL खिताब जीता. इसके बाद फ्रेंचाइजी के मालिकों ने इसे बेचने का मन बनाया. डियाजियो टीम की तगड़ी फैन फॉलोइंग का लाभ उठाना चाहती है. RCB की महिला और पुरुष टीमों के खिताब जीतने के बाद, उसकी फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ी हुई है. इसके बाद से ही डियाजियो RCB में अपनी हिस्सेदारी बेचने की जुगत में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने कुल्हाड़ी पर पैर दे मारा है, बस इसका दर्द उसे T20 वर्ल्ड कप के बाद होगा, पता है क्यों?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डियाजियो 31 मार्च 2026 तक ब्रिकी प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजे एक पत्र में कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में अपने इन्वेस्टमेंट का स्ट्रेटेजिक रिव्यू कर रही है. यह रिव्यू 31 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है. RCSPL, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है जो डियाजियो की सहायक यूनिट है.
साल 2008 में IPL टूर्नामेंट लॉन्च हुआ. तब RCB दूसरी सबसे महंगी टीम थी. उसे 111.6 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा गया था. प्लेयर्स की बात की जाए तो विराट कोहली टीम का सबसे बड़ा चेहरा रहे हैं. वह पहले सीजन से RCB के साथ जुड़े हैं. उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की. RCB में रहते हुए विराट ने IPL में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
टीम और खिलाड़ी का रिश्ता कुछ ऐसा हो चुका है कि RCB का मतलब विराट कोहली हो चुका है. किंग कोहली कई बार कह चुके हैं कि वह जब तक IPL में रहेंगे तब तक सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगे.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?













.webp?width=275)
.webp?width=120)
.webp?width=120)


.webp?width=120)