The Lallantop

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हुआ 150kmph की रफ्तार वाला बोलर

भारत के खिलाफ़ ही लगी थी चोट.

Advertisement
post-main-image
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (BLACK CAPS)

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एडम मिल्न इस महीने पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. मिल्न को पिछले साल नवंबर में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. तब से वो क्रिकेट के मैदान पर काफी कम नजर आए हैं. उनकी जगह पाकिस्तान दौरे पर कीवी टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले ब्लेयर टिकनर को टीम में एंट्री मिली है.

Advertisement

29 साल के टिकनर ने पिछले साल नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना ODI डेब्यू किया था. दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने छह वनडे मुकाबलों में कुल नौ विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान 50 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट रहा है. वहीं 150 की रफ्तार से गेंद डालने की काबिलियत रखने वाले मिल्न ने वापसी के बाद सुपर स्मैश T20 लीग के दो मैच खेले हैं.

लेकिन इस महीने 16 दिनों के भीतर ही कीवी टीम को पाकिस्तान और भारत में छह वनडे मैच खेलने हैं. ऐसे में 30 साल के मिल्न की फिटनेस और मैदान पर उनकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया गया है.

Advertisement

# आपसी सहमति से लिया गया फैसला

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन के मुताबिक, यह फैसला बोर्ड और खिलाड़ी द्वारा आपसी सहमति से लिया गया है. NZC के हवाले से उन्होंने कहा,

‘यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा. आगामी दौरे के लिए वह हमारे प्रमुख गेंदबाज थे. मिल्न से बात करने के बाद हम इस पर सहमत हुए कि दौरे से पहले की उनकी तैयारी वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त नहीं होगी. हम उनकी ईमानदारी की सराहना करते हैं. ब्लेयर का पाकिस्तान में मौजूद रहकर वहां की कंडीशन में ढल जाना हमारे लिए एक बोनस है.’

Advertisement
# कीवी टीम का शेड्यूल काफी टाइट

न्यूज़ीलैंड की बात करें तो टीम का शेड्यूल काफी टाइट रहा है. कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग-डे से पहला टेस्ट मैच खेला. वहीं टीम 2 जनवरी से कराची में पाकिस्तान के खिलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इसके तुरंत बाद कीवी टीम 9, 11 और 13 जनवरी को तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद कीवी टीम भारत का रुख करेगी.

यहां 18, 21 और 24 जनवरी को टीम तीन वनडे मैच की सीरीज़ में हिस्सा लेगी. कीवी टीम अपने इंडिया टूर का अंत 27 जनवरी से शुरू होने वाले तीन मैच की T20I सीरीज के साथ करेगी. जिसके बाकी दो मुकाबले 29 जनवरी और 1 फ़रवरी को खेले जाएंगे.

# भारत और पाकिस्तान सीरीज के लिए वनडे टीम:

केन विलियमसन (कप्तान, केवल पाकिस्तान वनडे सीरीज़ के लिए), टॉम लैथम (कप्तान, भारत वनडे सीरीज के लिए), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत के लिए), डेवन कॉन्वे, जैकब डफी (केवल भारत के लिए), लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर, डैरेल मिचल, हेनरी निकल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल पाकिस्तान के लिए).

वीडियो: ये हैं 2022 के भारत के पांच सबसे बड़े इंडियन स्पोर्ट्स के सबसे बड़े लम्हें

Advertisement