भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इन दिनों छाए हुए हैं. टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज ने एशिया कप (Asia Cup) में भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजायरा दिखाया है. अभिषेक बिना डरे खुलकर खेलते हैं और विरोधी को दबाव में डालते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने अभिषेक के इस बेखौफ अंदाज का श्रेय रोहित शर्मा को दिया है. उनका कहना है कि रोहित ने टीम को इस तरह खेलने की आदत डाली है.
'रोहित शर्मा को जाता है अभिषेक की सफलता का श्रेय...' दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा दावा
अभिषेक ने साल 2024 में भारत की वर्ल्ड कप जीत के ठीक बाद डेब्यू किया था. तब से, अभिषेक ने 19 मैचों में 33.11 की औसत और 195.40 के स्ट्राइक रेट से 596 रन बनाए हैं.


अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
अभिषेक शर्मा एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. मैं यह कहना चाहूंगा कि उनकी सफलता में पूरी टीम का योगदान है. रोहित शर्मा ने ही इसकी शुरुआत की थी कि भारतीय टीम ऐसे खेले.वह इस फॉर्मेट में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह आदत डाल ली है.
यह भी पढ़ें- रमीज राजा को सूर्यकुमार यादव के बोलने से भी प्रॉब्लम है
रोहित शर्मा ने टीम में डाली ये आदतअपनी बात जारी रखते हुए जडेजा ने कहा,
अगर रोहित ने ये आदत न डाली होती तो, जिस तरह अभिषेक आउट हुए, दो साल पहले, छह साल पहले, या यहां तक कि दस साल पहले भी, उनपर सवाल उठाए जाते. बात यह है कि अगर वह हिट करने की कोशिश करते हैं, तभी आउट हो सकते हैं. उन्हें जो आत्मविश्वास मिल रहा है, टीम उनकी प्लेइंग स्टाइल की तारीफ कर रही है और टीम का आठवां बल्लेबाज उन्हें इस तरह से बल्लेबाज़ी करने दे रहा है, वह भी ऐसा ही कर रहे हैं.
अजय जडेजा के साथ वहां मौजूद भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे. उन्होंने अभिषेक की तारीफ करते हुए बताया कि इस युवा बल्लेबाज खुद को बेहतर बनाने की एक मानसिकता है. अभिषेक ने कहा,
अभिषेक हर जगह मैच खेलने जाता है. जब वह भारत के लिए नहीं खेल रहा होता है तो चाहे वह दिल्ली हो, देहरादून हो, राजस्थान हो, या मुंबई हो, जहां भी क्रिकेट हो रहा हो, जहां भी मैदान हो, जहां भी उसे मौका मिले, अभिषेक शर्मा अभ्यास करने ज़रूर जाता है. उसमें न सिर्फ़ प्रतिभा है, बल्कि वह मेहनती भी है. क्रिकेटर बनने की मानसिकता उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
अभिषेक ने साल 2024 में भारत की वर्ल्ड कप जीत के ठीक बाद डेब्यू किया था. तब से, अभिषेक ने 19 मैचों में 33.11 की औसत और 195.40 के स्ट्राइक रेट से 596 रन बनाए हैं. अभिषेक ने एशिया कप 2025 में दो मैचों में 210.34 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हैं. आईपीएल में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. इस दौरान वो बहु
वीडियो: बैठकी: क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने इंडिया क्यों छोड़ा? किसने तबाह किया कैरियर?