The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Abhishek Sharma hits 8 fifty plus score under 25 balls Kohli Rohit and Surya even could not do

अभि‍षेक ने वो कारनामा कर दिखाया, जो T20I में कोहली, रोहित और सूर्या भी नहीं कर सके

टीम इंडिया के ओपनर Abhishek Sharma ने इतिहास रच दिया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड Phil Salt, Suryakumar Yadav और Evin Lewis के नाम दर्ज था.

Advertisement
Abhishek Sharma, Ind vs NZ
अभ‍िषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पहले T20I में ठोके 84 रन. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
21 जनवरी 2026 (Updated: 21 जनवरी 2026, 09:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इतिहास रच दिया. वह T20I क्रिकेट में 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड फिल साल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस के नाम दर्ज था. तीनों ने 25 या उससे कम बॉल्स में 7-7 बार 50+ स्कोर बनाया था. अभ‍िषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में महज 22 बॉल्स में अर्धशतक पूरा करते हुए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अभिषेक ने T2OI क्रिकेट में 25 या उससे कम गेंदों में 8 बार 50+ स्कोर बनाया है.

अभ‍िषेक ने लगाए 8 छक्के

अभिषेक शर्मा नागपुर में अपने T20I करियर का 7वां अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 35 बॉल्स का सामना किया. इस बीच 240.00 के स्ट्राइक रेट से वह 84 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान, उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. पहले T20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा को ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया.

12वां ओवर डालने आए सोढ़ी की आखिरी गेंद पर अभिषेक ने बड़ा शॉट लगाने की कोश‍िश की. मगर गेंद हवा में चली गई. बाउंड्री पर तैनात जेमीसन ने कोई गलती नहीं की. अभ‍िषेक भले ही अपनी सेंचुरी मिस कर गए. लेकिन, उन्होंने टीम को मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें : क्या सूर्यकुमार यादव पर कप्तानी का दबाव है?

5000 रन भी पूरे

इस पारी के साथ ही अभ‍िषेक शर्मा ने T20 कर‍ियर में 5000 रन भी पूरे कर लिए. वो इस फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले 131वें प्लेयर हैं. उनको क्या दूसरों से अलग बनाती है, वो है उनका स्ट्राइक रेट. किसी ने भी T20 करियर में 172.54 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए हैं. वर्ल्ड नंबर वन बैटर क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक बैटर हैं, वो इससे पता चल जाता है. उन्होंने ये कारनामा 165वीं इनिंग में पूरा किया. वो ये कारनामा करने वाले भारत के चौथे सबसे तेज बैटर बन गए हैं.

सबसे तेज 5000 T20 रन बनाने वाले भारतीय
पारियां- प्लेयर
143 - केएल राहुल 
145 - ऋतुराज गायकवाड़
154 - शुभमन गिल
165 - अभ‍िषेक शर्मा
167 - विराट कोहली

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, अभ‍िषेक शर्मा के 84 रन के बाद अंत में रिंकू का बल्ला जमकर चला. रिंकू ने 20 बॉल्स में 44 रन बनाए. इस दौरान रिंकू ने अंतिम ओवर में 20 रन बटोरे. इसके दम पर टीम इंडिया पहले T20I में 7 विकेट पर 238 रन बनाने में सफल रही. ये नागपुर में सिर्फ दूसरी बार है जब किसी टीम ने T20I में 200 का आंकड़ा पार किया है. अंतिम बार श्रीलंका ने 2009 में यहां 209 रन बनाए थे. 

वीडियो: भारत में सूर्यवंशी, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में अभिषेक शर्मा हुए सबसे ज्यादा सर्च

Advertisement

Advertisement

()