The Lallantop

कहां हैं वो 11 प्लेयर्स, जिन्होंने भारत को 2011 वर्ल्ड कप फाइनल जिताया था?

'धोनी का वो छक्का और भारत वर्ल्डकप जीत चुका था.'

Advertisement
post-main-image
वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम (Courtesy: Sachin Tendulkar/Twitter)

“Dhoni finishes off in style. A magnificent strike into the crowd! India lift the World Cup after 28 years!”

रवि शास्त्री की आवाज़. माही का वो छक्का. 2 अप्रैल 2011 की शाम. ये शब्द आज भी हर इंडियन फैन के कानों में गूंजते हैं. वानखेडे स्टेडियम में 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला. होम टीम भारत के सामने पड़ोसी श्रीलंका. 2007 की वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट इस बार मौका के मूड में थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत ने सधी हुई बॉलिंग की और श्रीलंका को 274 पर रोका. ज़हीर ख़ान और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए. टारगेट को चेज़ करते हुए भारत के लिए गौतम गंभीर ने 97 और फिर माही भाई ने 91 रन ठोककर भारत को 28 साल के गैप के बाद वनडे वर्ल्ड कप जिताया. इसके बाद भारत ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप नहीं जीता है.

#कहां हैं वो 11 सुपरस्टार्स?

12 साल पहले आज ही की शाम आप टीवी पर या ग्राउंड पर उस मैच को देख रहे थे. या रेडियो पर सुन रहे होंगे. हमने सोचा क्यों न आपको बताया जाए, अब कहां हैं वो 11 प्लेयर्स, जिन्होंने भारत को वो ऐतेहासिक जीत दिलाई थी. बैटिंग ऑर्डर के हिसाब से चलते हैं.

Advertisement

# वीरेन्द्र सहवाग

मस्त मौला वीरू पाजी अपनी ही धुन में मगन रहने के लिए जाने जाते हैं. अब भी कुछ नहीं बदला. कभी कॉमेंट्री कर ली, तो कभी किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में बॉलर्स को कूट दिया. जब ये सब नहीं कर रहे होते हैं, तब वीरू पाजी ट्विटर पर फै़न्स की मौज करते रहते हैं.

# सचिन तेंडुलकर

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक, सचिन अब भी भारत के लिए ‘भगवान’ से कम नहीं. उन्हें लगातार एडवर्टीज़मेंट में देखा जाता है. वो भी वीरू की तरह कभी-कभी लेजेंड्स लीग खेल लेते हैं. मास्टर ब्लास्टर का हर पोस्ट या पब्लिक अपियरेंस वायरल होता ही रहता है.

Advertisement

# गौतम गंभीर

क्रिकेट से राजनीति का सफर नया नहीं है. और गंभीर ने भी यही रास्ता चुना है. हालांकि, उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है. ईस्ट दिल्ली से सांसद चुने जाने के बाद भी गौतम क्रिकेट खेलते रहते हैं. इसके साथ ही वो IPL टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर भी हैं.

# विराट कोहली

इकलौता खिलाड़ी, जो अब भी मेन इन ब्लू की जर्सी पहनकर खेलता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के बाद 75 शतक लगाने वाले विराट IPL में RCB के लिए खेलते हैं. नेशनल टीम के लिए उनके कारनामे आप सब जानते ही हैं.

# एम एस धोनी

विराट इकलौते हैं जो नेशनल टीम के लिए खेलते हैं, पर IPL में ये कप्तान अब भी जमा हुआ है. माही ने IPL 2023 के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ सात बॉल में 14 रन ठोक दिए. उनके एक छक्के की भोजपूरी कॉमेंट्री बहुत वायरल है. वीडियो देख लीजिए. धोनी, उनके छक्के और कॉमेंट्री, ये कॉम्बो हमेशा काम करता है!

# युवराज सिंह

'लिव लाइफ, किंग साइज़' को अपनाने वाले युवी भाई जो भी करते हैं, स्टाइल से करते हैं. 2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ज़ज्बा ही अलग था. इस टूर्नामेंट के ठीक बाद युवी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया, कैंसरस ट्यूमर को हराया, और वापसी की. युवी आजकल एडवर्टीज़मेंट के अलावा अपना ब्रैंड 'यूवीकैन' को प्रमोट करते नज़र आते हैं.

# सुरेश रैना

सुरेश रैना कवर्स के ऊपर से जैसे छक्के मारते थे, वैसा शायद ही किसी प्लेयर ने मारा हो. इंडियन टीम के पूर्व स्टार रैना फिलहाल IPL 2023 में जियो सिनेमा के लिए कॉमेंट्री कर रहे हैं. इसके साथ ही रैना कभी-कभी क्रिकेट का बैट पकड़ फै़न्स को एंटरटेन भी करते रहते हैं.

# हरभजन सिंह

जियो सिनेमा पर जो काम रैना कर रहे हैं, वही काम भज्जी पाजी स्टार स्पोर्ट्स पर करेंगे. यानी IPL 2023 में भज्जी की कॉमेंट्री करते नज़र आने वाले हैं. भज्जी लगातार कॉमेंट्री करते हुए नज़र आते हैं.

# ज़हीर ख़ान

ये कहना गलत नहीं होगा कि ज़हीर भाई के बाद भारत को वैसा लेफ्ट आर्म पेसर नहीं मिला. ज़हीर पाजी IPL 2023 में जियो सिनेमा के लिए कॉमेंट्री करते नज़र आएंगे. वो मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट डेवलपमेंट का भी ज़िम्मा संभालते हैं.

# मुनाफ पटेल

भारत के सबसे टैलेंटेड पेसर्स में से एक, मुनाफ का करियर इंजरी की वजह से पटरी से उतर गया. हालांकि, 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपना रोल बेहतरीन तरीके से निभाया था. आजकल मुनाफ ग्लोबल पावर क्रिकेट लीग के हीरो के रूप में काम कर रहे हैं. इससे पहले वो बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं.

# श्रीसंत

इस टीम में श्रीसंत से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सियल करियर शायद ही किसी का रहा है. श्रीसंत पर स्पॉट फीक्सिंग का आरोप लगा था. इसके बाद उन्हें क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था. हालांकि, 2015 में वो निर्दोष साबित हुए. इसके बाद उन्होंने वापसी की, पर भारत के लिए नहीं खेल सके. भज्जी पाजी के साथ श्रीसंत भी स्टार स्पोर्ट्स के लिए IPL 2023 में कॉमेंट्री करेंगे.

 

वीडियो: IPL 2023: धोनी ने CSK vs GT मैच में हार के बाद बोलर्स पर खूब बात की!

Advertisement