The Lallantop

सरफ़राज़ खान के लिए बुरा लग रहा है, लेकिन...

सरफ़राज़ खान बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले टेस्ट की स्क्वॉड में चुन लिए गए हैं. लेकिन वह शायद ही इस टेस्ट में खेल पाएंगे. ऐसा क्यों होगा, इसकी कई वजहें हैं. और इन वजहों से एक वर्ल्ड कप विनर दुखी है.

post-main-image
सरफ़राज़ खान पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे? (PTI)

सरफ़राज़ खान. लंबे वक्त तक डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल करने के बाद, अंततः इसी बरस इन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया. इंग्लैंड के खिलाफ़ इस सीरीज़ में सरफ़राज़ ने पांच पारियों में 200 रन बनाए. ये रन 50 की ऐवरेज़ और लगभग 80 की स्ट्राइक रेट से आए. सरफ़राज़ ने इस सीरीज़ में तीन पचासे मारे. अब उन्हें बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट की टीम में जगह मिली है. लेकिन...

जी हां, इस जगह में एक बड़ा लेकिन है. इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज़ में सरफ़राज़ खेले तो थे. लेकिन तब टीम इंडिया के पास विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे नाम नहीं थे. और अब ये टीम में लौट आए हैं. ऐसे में सरफ़राज़ के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना आसान नहीं होगा. और इस बात के इशारे अभी से मिलने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित ना मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे और ना ही…

बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज़ 19 सितंबर से शुरू होगी. सरफ़राज़ इसकी स्क्वॉड में चुन लिए गए हैं. लेकिन चेन्नई में होने वाले इस टेस्ट में उनका खेलना पक्का नहीं लग रहा है. और इस कयास को एक और बात से बल मिल रहा है. टेस्ट टीम में चुने गए सरफ़राज़ को दलीप ट्रॉफ़ी की इंडिया बी स्क्वॉड से रिलीज़ नहीं किया गया है.

दलीप ट्रॉफ़ी के दूसरे राउंड के मैच 15 सितंबर को खत्म होंगे. और बांग्लादेश सीरीज़ की शुरुआत 19 तारीख़ से हो जाएगी. इस मैच की स्क्वॉड में चुने गए ज्यादातर प्लेयर्स दलीप ट्रॉफ़ी से रिलीज़ किए जा चुके हैं. लेकिन सरफ़राज़ और यश दयाल दलीप ट्रॉफ़ी खेलेंगे. सरफ़राज़ के लिए दुख जताते हुए 1983 वर्ल्ड कप विनर क्रिस श्रीकांत ने इस पर दुख जताते हुए कहा,

'मुझे सरफ़राज़ खान के लिए बुरा लग रहा है. आप अच्छा खेलते हैं तो भी कई बार कोई बड़ा प्लेयर चोट से वापसी करता है. और आपकी जगह ले लेता है. देखिए ऋषभ पंत वापस आ रहे हैं और ध्रुव जुरेल को जगह खाली करनी पड़ेगी.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

'अंततः आप ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ को ध्यान में रखेंगे और फिर आपको न्यूज़ीलैंड से भी खेलना ही है. इसलिए आपको केएल राहुल को टीम में रखना होगा. केएल राहुल रॉल्स रॉयस हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन काम किया हुआ है. कठिन बोलिंग- केएल राहुल. ग्रेट बोलिंग- केएल राहुल. आपके पास और कोई नहीं है. क्लासी रॉल्स रॉयस राहुल.'

इससे पहले, BCCI ने 10 सितंबर, मंगलवार को दलीप ट्रॉफ़ी की अपडेटेड स्क्वॉड घोषित की थी. इसमें बताया गया कि इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप अगले राउंड में नहीं खेलेंगे. इनके साथ यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी दलीप ट्रॉफ़ी के अगले राउंड से बाहर रहेंगे. जबकि यश दयाल और सरफ़राज़ खान दलीप ट्रॉफ़ी सेकंड राउंड में खेलेंगे.

वीडियो: भाई मुशीर के बाद अब सरफ़राज़ खान की जोरदार बल्लेबाजी, जड़े लगातार 5 चौके