द ग्रेट इंडियन किचन फिल्म हर भारतीय महिला को क्यों देखनी चाहिए?
फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है, पिछले कई दिनों से कई लोग इसपर लगातार लिख रहे हैं.
दी ऑडनारी शो के आज के एपिसोड में देखिए:-
01. क्या प्रेम और केयर के नाम पर पत्नी से दिनभर कितना भी काम करवाया जा सकता है? 02. प्रोफेशनली भी औरतें डिस्क्रिमिनेशन का शिकार कैसे होती रही हैं? 03. घर कि रानी का टैग देकर किसी भी महिला से कितना भी काम कराया जा सकता है?
ऑडनारी शो का पिछला एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें