‘अगर आप एक ऐसी औरत के हाथ का बना खाना खाते हैं जिसकी माहवारी चल रही हो, तो आप अगले जन्म में बैल बनेंगे. और अगर कोई महिला माहवारी के दौरान खाना बनाती है तो अगले जन्म में वो कुतिया बनेगी. आपको जैसा लगता है लगे, लेकिन ये नियम शास्त्रों में लिखे हुए हैं’.इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
स्वामी नारायण मंदिर भुज के स्वामी कृष्णस्वरूप दास की बकवास- पीरियड्स में खाना पकाया तो 'कुतिया' बनोगी
ये वही मंदिर है जिसके कॉलेज की 68 लड़कियों के अंडरवियर उतरवाकर चेक किया गया था कि उन्हें पीरियड तो नहीं है.
Advertisement
गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर भुज के स्वामी कृष्णस्वरूप दास का एक पुराना वीडियो अब वायरल हो रहा है. ये वही मंदिर है जिसके कैम्पस में चलने वाले कॉलेज की 68 लड़कियों के अंडरवियर उतरवाकर चेक किया गया था कि उन्हें पीरियड तो नहीं है. वायरल वीडियो में स्वामी दास कह रहे हैं,
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement