Lallantop के व्यूअर हैं आर्यन. 22 साल के हैं. वो अपनी अक्ल दाढ़ से बहुत परेशान हैं. कुछ समय पहले ही उनकी अक्ल दाढ़ निकलना शुरू हुई है. अब इसकी वजह से उनके दांत में भयानक दर्द है. सूजन रहती है और वो कुछ खा भी नहीं पाते. पेन किलर खाने से दर्द कुछ समय के लिए कंट्रोल में आ जाता है. पर असर उतरते ही, दिक्कत दोबारा शुरू हो गई है. घांव की वजह से वहां इन्फेक्शन भी हो गया है. आर्यन जानना चाहते हैं कि उनके दांत में इन्फेक्शन क्यों हो रहा है और अपनी अक्ल दाढ़ का वो क्या कर सकते हैं?
सेहत: विसडम टीथ यानी अक्ल दाढ़ में इन्फेक्शन का ख़तरा कब होता है?
दांत में भयानक दर्द है. सूजन रहती है और वो कुछ खा भी नहीं पाते.
Advertisement
Advertisement
Advertisement