सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, खेनी ये सब सेहत के लिए हानिकारक हैं. इनके इस्तेमाल से आपके फेफड़े ख़राब हो जाते हैं. कैंसर हो सकता है. ये बातें आप हमेशा से सुनते आए हैं और आपको अच्छे से मालूम हैं. ख़तरा जानते हुए भी बहुत लोग इनका इस्तेमाल करते हैं. इस्तेमाल करते-करते पड़ जाती है लत. फिर एक दिन एहसास होता है कि अब ये आदत छोड़ने पड़ेगी. ऐसे में इंसान सहारा लेता है एक ऐसी चीज़ का जो सिगरेट पीने की तलब को रोक सकती है. इस चीज़ का नाम है वेपिंग. वेप क्या होता है, आप में से कई लोग जानते होंगे. जो नहीं जानते, उनको बता दें ये ई-सिगरेट होती है. इस इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट से धुंआ निकलता है. ठीक सिगरेट पीने का एहसास होता है. अब कई लोगों का मानना है कि वेपिंग स्मोकिंग से कम नुकसानदेह है. इसलिए अगर आप स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं तो वेपिंग का सहारा लें. आज के एपिसोड में डॉक्टर्स से जानते हैं कि क्या ये वाकई सच है? क्या वेपिंग कम नुकसानदेह है? सुनिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं.
सेहत: Smoking छोड़ने के लिए वेपिंग करते हैं? ये वीडियो आपके लिए है
क्या ये स्मोकिंग से ज़्यादा नुकसानदेह है?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)











.webp)

.webp)

.webp)




