मानसून का मौसम है. जहां नमी, वहां बैक्टीरिया, कीड़े, पैरासाइट और उनके भाई-बंधू. ये आपके गद्दे, सोफे, परदे और कपड़ों को अपना घर बना लेते हैं. ऐसे में जैसे ही आप गद्दे पर लेटते हैं, थोड़ी देर बाद अचानक खुजली शुरू हो जाती है. इस मौसम में इनकी वजह से ‘स्कैबीज़’ इन्फेक्शन होना बहुत आम है. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि स्कैबीज़ क्या होता है? क्यों होता है? इसमें कौन से लक्षण देखने को मिलते हैं? और, इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए? वीडियो देखें.
सेहतः मानसून में खूब फैलता है स्कैबीज़, जानिए इसके लक्षण!
Scabies पैरासाइट यानी परजीवी से होने वाला इंफेक्शन है. ये हमारी स्किन में एक कीड़े के ज़रिए फैलता है. स्कैबीज़ के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि ये बीमारी एक से दूसरे में बहुत तेज़ी से फैलती है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
'सेहत' में आज -
-आपका गद्दा सेहत का दुश्मन तो नहीं बन गया?
-दूध के दांत आखिर निकलते क्यों हैं?
-कीटो डाइट से सिरदर्द? ये करिए नहीं होगा
Advertisement