पोस्टर गर्ल में हम बात करेंगे उन महिलाओं की जो समाज में अपने काम से अलग मुकाम बना रही हैं. आज हमने बात की मध्य प्रदेश की एक महिला ट्रक ड्राइवर योगिता रघुवंशी की. योगिता रघुवंशी करीब 18 साल से ट्रक चला रही हैं. पुरुषों के वर्चस्व वाले पेशे में योगिता हमें अपनी चुनौतियों और अपनी यात्रा की शुरुआत के बारे में बताती हैं. योगिता को सम्मानित भी किया जा चुका है. देखें वीडियो.