पाकिस्तान. कुछ हफ्तों से हर राजनीतिक बहस का मुद्दा. इंटरनेट की भाषा में कहें तो कीवर्ड. सत्ताधारी पार्टी के मेम्बर्स का बागी हो जाना, अविश्वास प्रस्ताव, तख़्तापलट का पूरा पूरा इंतेज़ाम. इन सबके बावजूद इमरान ख़ान ने अपनी सत्ता बचा ली. लेकिन क्या सब बैक-टू-नॉर्मल हो गया है? नहीं. पाकिस्तान की राजनीति में हर दिन, नया दिन है. रोज़ नए बयान, नए ‘कांड’. इधर इमरान अपनी तरफ़ पलड़ा भारी करने के लिए लोग जुटा रहे हैं और दूसरी तरफ़ उनसे जुड़े लोग देश छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं. भागने वालों में एक नाम है फ़राह ख़ान का.देखें वीडियो.
इमरान की बीवी बुशरा की सहेली पर लगे आरोपों को मदर ऑफ स्कैन्डल्स क्यों कहा जा रहा है?
फ़राह ख़ान देश छोड़कर भाग गई हैं.