दिल्ली का जीबी रोड इलाका भारत के सबसे लोकप्रिय रेड लाइट इलाकों में से एक है. हमारी टीम को यहां एक गुलाबी इमारत मिली. इस गुलाबी इमारत को 'पिंक बूथ' कहा जाता है. दिल्ली पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे बूथ शुरू किए हैं. जीबी रोड स्थित इस बूथ की संरचना बाकियों से थोड़ी अलग थी. यहां क्षेत्र में रहने वाली सेक्स वर्कर्स को शिकायत दर्ज कराने की सुविधा के साथ ही विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये व्यवस्थाएं कितनी अलग हैं, इसे देखने के लिए ऑडनारी की टीम ग्राउंड पर पहुंची. इसके बारे में अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.
जीबी रोड की सेक्स वर्कर के लिए DCP श्वेता चौहान की नई पहल कितनी कारगर?
'पिंक बूथ' को लेकर DCP ने क्या बताया?
Advertisement
Advertisement
Advertisement