The Lallantop
Logo

म्याऊं: औरतों का जींस पहनकर सरकारी नौकरी पर जाना इतनी बड़ी बात क्यों?

जेंडर न्यूट्रल ड्रेस या यूनिफॉर्म क्या है?

Advertisement

केरल के कोझीकोड निगम कार्यालय में महिला कर्मचारियों का एक ग्रुप ढीली शर्ट और जींस में आया. इस कदम की अगुवाई करने वाली केरल नगर निगम कर्मचारी संघ की महिला समिति की जिला संयोजक सशिता एन ने कहा कि बालूसेरी के एक स्कूल ने छात्रों के लिए लिंग-तटस्थ वर्दी लागू करने के बाद उन्हें प्रेरणा मिली. इस खबर के बारे में हम आज के म्याऊं के एपिसोड में बात करेंगे और चर्चा करेंगे कि जेंडर न्यूट्रल ड्रेस या यूनिफॉर्म क्या है? हमने केरल के स्कूलों द्वारा लागू किए गए जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म के बारे में भी बात की. इसके बारे में जानने के लिए वीडियो देखें. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement