The Lallantop
Logo

जमशेदपुर के अस्पताल पर महिला ने आरोप लगाया, कहा शर्मिंदा कर देने वाली हरकतें की

खून साफ करवाया, चप्पल से मारा, आखिर में बच्चा मर गया.

झारखंड का जमशेदपुर. यहां रहने वाली एक औरत ने महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही और भद्दा बर्ताव करने का आरोप लगाया है. ‘आज तक’ से जुड़े अनूप सिन्हा ने जानकारी दी कि 30 बरस की इस महिला का मिसकैरेज हो गया है. MGM अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि फरहीन ने लिखित शिकायत जमशेदपुर के डिप्टी कमिश्नर (DC) डॉ रवि शंकर शुक्ला को दी है. उन्होंने मामले की जांच के लिए एक कमिटी बनाई है.