हर्निया होने की वजह हमारे पेट की अंदरूनी परत यानी एब्डॉमिनल वॉल का कमज़ोर होना है. ये परत हमारे आंतों के बाहर होती है. जब ये कमज़ोर होती है तो बाहर की ओर बढ़ने लगती है. इसके साथ छोटी या बड़ी आंत भी बढ़ने लगती है. इसे हर्निया कहा जाता है. हर्निया की शिकायत कई बार कब्ज़ की वजह से भी होती है. इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि हर्निया क्या है? लगातार कब्ज़ के कारण हर्निया का जोखिम क्यों होता है? साथ ही जानेंगे कि हमें किन वजहों से कब्ज़ की शिकायत रहती है? और, हर्निया और कब्ज़ से बचाव और इलाज कैसे किया जाए? वीडियो देखें.
सेहत: लगातार कब्ज़ से हर्निया का रिस्क क्यों है? जानें बचाव और इलाज के तरीके!
हर्निया में जांघ के ऊपर, पेट, कमर या नाभि के आसपास उभार आ जाता है. इसमें बहुत दर्द होता है. कई और लक्षण भी महसूस होते हैं. हर्निया गंभीर बीमारी तो नहीं है लेकिन समय पर उपचार न हो तो सर्जरी तक करनी पड़ती है. जिन्हें लंबे समय से कब्ज़ हो, उनमें भी हर्निया की दिक्कत देखी जाती है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement