दीपिका पल्लिकल. स्क्वैश खिलाड़ी हैं. चैम्पियन खिलाड़ी हैं. ग्लासगो में हुए WSF चैम्पियनशिप में दीपिका ने दो कैटेगिरीज़ में गोल्ड अपने नाम किया है. महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स. ये अक्टूबर, 2018 के बाद दीपिका का पहला टूर्नामेंट है. WSF चैम्पियनशिप में 9 अप्रैल को दीपिका ने डेढ़ घंटे के गैप में दोनों चैम्पियनशिप जीते. महिला डबल्स में उन्होंने जोशना चिन्नप्पा के साथ और मिक्स्ड डबल्स में सौरव घोषाल के साथ जीत दर्ज की है. देखें वीडियो.
दीपिका पल्लिकल की पहचान हमेशा दिनेश कार्तिक से ही क्यों?
ग्लासगो में हुए WSF चैम्पियनशिप में दीपिका ने दो कैटेगिरीज़ में गोल्ड अपने नाम किया है
Advertisement
Advertisement
Advertisement