The Lallantop
Logo

हापुड़ जिले में लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो पॉर्न क्लिप पर उसका नाम लगा वायरल कर दिया

पुलिस कह रही है सबको गिरफ्तार नहीं कर सकते, नंबर बदल लो.

Advertisement

उत्तर प्रदेश का हापुड़ ज़िला. यहां एक गांव में रहने वाली रानी (काल्पनिक नाम) इस वक्त बेहद परेशान है. वजह है हापुड़ के लोगों के वॉट्सऐप पर घूम रहा एक सेक्स वीडियो. दरअसल, इस सेक्स वीडियो के ऊपर किसी ने रानी का नाम लिख दिया है. उसके बाद से उसके पास लगातार भद्दे मैसेज आ रहे हैं. लोग उसे अनाप-शनाप बोल रहे हैं. रानी और उसके परिवार का कहना है कि वीडियो में दिखने वाली लड़की वो नहीं है.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement