The Lallantop
Logo

सेहत: कूल्हों पर जिन्हें आम दाने समझ रहे हैं हो सकता है पाइलोनाइडल सिस्ट,जानिए क्या करें?

कूल्हों के बीच एक गांठ सी महसूस हो रही है. इसमें काफ़ी दर्द भी है. इसके चलते न वो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पा रहे हैं. इस समस्या के बारे में वो किसी से बात भी नहीं कर रहे. अब अव्वल तो जिस समस्या से हमारे ये व्यूअर जूझ रहे हैं इसे कहते हैं पाइलोनाइडल सिस्ट.

Advertisement

हमें सेहत पर मेल आया है Lallantop के व्यूअर का जो नहीं चाहते हम शो पर उनका नाम बताएं. पर वो चाहते हैं हम उनकी समस्या के बारे में बात करें और डॉक्टर से पूछकर इलाज बताएं. दरअसल 2 हफ़्तों से उनके दोनों कूल्हों के बीच एक गांठ सी महसूस हो रही है. इसमें काफ़ी दर्द भी है. इसके चलते न वो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पा रहे हैं. इस समस्या के बारे में वो किसी से बात भी नहीं कर रहे. अब अव्वल तो जिस समस्या से हमारे ये व्यूअर जूझ रहे हैं इसे कहते हैं पाइलोनाइडल सिस्ट. काफ़ी आम समस्या है ये. डॉक्टर्स से हम इसके बारे में और जानकारी लेंगे, इलाज भी बताएंगे. पर हमारे जो व्यूअर इस समस्या से जूझ रहे हैं उनसे हम ये ज़रूर कहना चाहेंगे कि झिझके नहीं. डॉक्टर को दिखाएं. क्योंकि अगर पाइलोनाइडल सिस्ट का इलाज नहीं किया गया तो समस्या काफ़ी गंभीर हो सकती है. तो सबसे पहले समझ लेते हैं पाइलोनाइडल सिस्ट है क्या? देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement