सर्दियां आते ही हवा ठंडी और ड्राई हो जाती है. ड्राई हवा सांस की नली और फेफड़ों के लिए अच्छी नहीं होती. इससे एलर्जी हो सकती है, जैसे गला ड्राई हो जाना और उसकी वजह से सूखी खांसी आना. लेकिन अगर किसी को पहले से ब्रोंकाइटिस या न्यूमोनिया है, तो सर्दियों में गीली खांसी बढ़ सकती है. आख़िर सूखी और गीली खांसी के बीच फर्क क्या होता है, इनके आने की वजहें क्या होती हैं और इसके बचाव के लिए क्या उपाय हो सकते हैं, जानने के लिए दखिए वीडियो.
सेहत: क्या है सूखी और गीली खांसी के बीच फर्क, वजहें क्या होती हैं?
खांसी दो तरह की होती है, सूखी और गीली. सर्दियों के मौसम में लोग अक्सर खांसी से परेशान रहते हैं. इसका बचाव और इलाज क्या है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement