भारतीय सेना ने महिला अफसरों के लिए BPET यानी बैटल फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट में बदलाव किए हैं. 2011 में निर्देश दिए गए थे कि जो महिला सैनिक/अफसर 2009 से पहले कमीशन हुई हैं या जिनकी उम्र 35 साल से अधिक है, उन्हें BPET नहीं देना था. लेकिन नए आदेश के मुताबिक़ अब उन्हें भी इस टेस्ट से गुजरना होगा. टाइम लिमिट में भी बदलाव किए गए हैं. जैसे आपने ऊपर उदाहरण पढ़ा 60 मीटर की तेज़ दौड़ का. देखिए वीडियो.
भारतीय सेना ने महिला अफसरों के लिए BPET में क्या-क्या बदलाव किए हैं?
और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ये टेस्ट क्लियर करने के लिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement