The Lallantop
Logo

बॉर्बी डॉल को नया रूप दिया टिंटेड ने, Instagram पर लुक वायरल

यह एक ऐसी बार्बी है जिसने पावर सूट के साथ चूड़ियां, झुमके पहने हुए हैं.

कई सालों से बार्बी डॉल दुनिया भर के बच्चों का पसंदीदा खिलौना रही है. बार्बी को सजाने में, उसको नए कपड़े पहनाने में छोटे बच्चों को बड़ा मज़ा आता है. लेकिन वही बार्बी अब नए रूप में आ रही है. मेकअप ब्रांड लाइव टिंटेड की संस्थापक (फाउंडर) और सीईओ दीपिका मुत्याला ने सोशल मीडिया पर बार्बी का नया रूप शेयर किया है जो भारतीय महिलाओं के पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आ रही है. देखें वीडियो