हाल-फ़िलहाल में अमेरिका, कनाडा, यूके और साउथ कोरिया में कोविड के मामलों बढ़े हैं. जिसके पीछे FLiRT वेरिएंट का हाथ है. पर अब कोविड के इस नए वेरिएंट FLiRT के मामले हिंदुस्तान में भी रिपोर्ट किए गए हैं. इस एपिसोड में हम इसपर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि कोविड का नया वेरिएंट FLiRT पुराने से कैसे अलग? क्या ये पुराने वेरिएंट से ज़्यादा ख़तरनाक हो सकता है? इसके क्या लक्षण हैं? क्या कोविड वैक्सीन इससे बचाव करेगी? और इसका इलाज क्या है? वीडियो देखें.
सेहत: कोरोना के नए वेरिएंट FLiRT से डरने की जरूरत है क्या?
Covid-19 के नए वेरिएंट FLiRT के मामले India में फैल रहो हैं. क्या इससे डरने की ज़रुरत है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement