The Lallantop
Logo

रीना रॉय, वो एक्ट्रेस जो फिल्मों में काम करने के लिए बचपन में भूख हड़ताल पर बैठी थी

जानिए, रीना रॉय से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.

Advertisement

करीब 25-30 बरस पहले की बात है. तब ज्यादातर घरों में केवल दूरदर्शन आता था. हां केबल टीवी ने भी एंट्री कर ली थी लेकिन सभी के घरों में नहीं पहुंचा था. खैर, तब दूरदर्शन में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तीन फिल्में आती थीं. और यही फिल्में कुछ-कुछ महीनों बाद रिपीट होती रहती थीं. इन रिपीट होने वाली फिल्मों में एक नाम था- ‘नागिन’. कहानी थी एक इंसान का रूप लेने वाली नागिन की, जिसके प्रेमी नाग को कुछ आदमी मार डालते हैं. फिर यही नागिन कहर बनकर उन आदमियों से बदला लेती है. ये फिल्म सिनेमाघरों में आई थी साल 1976 में. लेकिन इतनी हिट हुई थी कि इसे लोगों ने बार-बार देखा. इतनी ज़बरदस्त हिट थी कि 90 के दशक में भी ये दूरदर्शन में पांच या छह महीनों में एक न एक बार आ ही जाती थी. इस फिल्म में नागिन बनी थीं एक्ट्रेस रीना रॉय.

Advertisement

Advertisement
Advertisement