The Lallantop
Logo

शॉट डियो के ऐड में क्रिएटिविटी के नाम पर बेहूदगी, लोग बोले- रेप को मिल रहा बढ़ावा

सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी को आड़े हाथों लिया है. कंपनी के दो ऐड इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

'क्रीम लगाई, तो करियर बन जाएगा', 'परफ्यूम छिड़का, तो लड़कियां पट जाएंगी, आकर्षित होकर आपकी तरफ दौड़ी चली आएंगी', ‘अच्छे पति हैं, तो कूकर से कैसे इनकार कर सकते हैं’. ऐसे कई तरह के ऐड लंबे समय से औरतों के प्रति छोटी, असंवेदनशील और भेदभाव की मानसिकता दिखाते आ रहे हैं. बड़ी दिक्कत ये है कि वक्त तो आगे बढ़ रहा है, लेकिन इस तरह के विज्ञापनों का स्तर और पिछड़ता ही जा रहा है. कम से कम बॉडी स्प्रे Layer'r शॉट का ऐड देखकर, तो यही लग रहा है. इस डियोड्रेंट ऐड पर लोग भड़के हुए हैं. रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement