The Lallantop

अडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस जोया राठौर ने क्यों कहा, मैं पॉर्नस्टार नहीं हूं?

ज़ोया ने बताया, फिल्म इंडस्ट्री में या तो ग्लैमर बिकता है या फिर करोड़ों की फिल्म.

Advertisement
post-main-image
जोया राठौर ने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल्स से की थी. (फोटो: सोशल मीडिया)

‘’मेरे बेटे को पता है कि उसकी मां एक बोल्ड आइकॉन हैं. लेकिन वो मुझसे यही कहता है, मम्मा आप जो भी करना आप सेफ रहना. आप कभी भी ऐसा मत करना जिससे कि आप फंस जाओ. आप कुछ गलत मत करना.‘’

एक्ट्रेस ज़ोया राठौर अडल्ट फिल्मों में काम करती हैं. ये बात ज़ोया के बेटे को पता है. उसे अपनी मां के एक्टिंग करियर से कोई प्रॉब्लम नहीं है. कई इरॉटिक वेबसीरीज़ में काम कर चुकीं जोया राठौर सिंगल पैरेंट हैं. महाराष्ट्र के नागपुर शहर की रहने वाली ज़ोया ने लवमैरिज की थी, जो ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई. ज़ोया का पति उन्हें मारता-पीटता था. ऐसा जोया का कहना है. जोया के मुताबिक, जैसे-जैसे वक्त बीता उनके साथ घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना बढ़ती रही. ज़ोया ने पति से अलग होने का फैसला किया और नागपुर से मुंबई आ गईं. उस वक्त ज़ोया के बेटे की उम्र 1 साल थी. अब वो 18 साल का हो गया है. अपने बेटे की कस्टडी पाने के लिए भी ज़ोया को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.

Advertisement
अपने बेटे के साथ ज़ोया राठौर (Photo Courtesy- Zoya)


BPO सेक्टर में किया काम
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में जन्मीं ज़ोया राठौर (Zoya Rathore) ने फिल्मों में एक्टिंग करने की बात कभी नहीं सोची थी. बेटे के साथ मुंबई में अकेले रहने आईं ज़ोया ने शुरू में बीपीओ सेक्टर में काम किया. इसके बाद ज़ोया फिल्म लाइन में आ गईं. शुरू में ज़ोया ने कई टीवी सीरियल्स में छोटे-बड़े रोल किए. लेकिन पिछले कुछ सालों से ज़ोया इरॉटिक फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. ज़ोया ने हमसे अपनी लाइफ और अडल्ट फिल्मों में अपने करियर के बारे में कई बातें बताई हैं. अडल्ट फिल्मों में काम करने के अपने फैसले के बारे में ज़ोया ने बताया,

“मैं खुद को एक एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित करना चाहती थी. फिल्मों में एक्टिंग का मौका पाने के लिए शुरुआत में काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. ऐसा मेरे साथ भी हुआ क्योंकि फिल्मों में काम करने के लिए मेरी फैमिली ने मुझे सपोर्ट नहीं किया और मेरा फैमिली बैकग्राउंड भी फिल्मी नहीं है. मुझे इन सबके बारे में कोई आइडिया नहीं था. सीरियल्स में छोटे बड़े रोल करते हुए मैं एक मशहूर एक्ट्रेस बनना चाहती थी. मेरे साथ एक दिक्कत ये भी हुई कि मैं यंग एज़ में एक्टिंग फील्ड में नहीं आई थी. मैं ऑलरेडी सिंगल मदर थी और अपनी नौकरी छोड़कर आई थी. मुझे जल्द से जल्द काम चाहिए था. इस इंडस्ट्री में या तो ग्लैमर बिकता है, या तो करोड़ों की मूवी या करोड़ों का स्टार. मैंने ग्लैमर के लिए खुद को एवलेबल कर दिया. क्योंकि मैंने ये सोचा कि अगर ये भी मैंने छोड़ दिया, तो क्या कमाऊंगी क्या खाऊंगी.’’
 

Advertisement
सोशल मीडिया पर ज़ोया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. (Photo Courtesy- Zoya)

अडल्ट या इरॉटिक फिल्मों में काम करने वाले लोगों को अक्सर पॉर्न स्टार का टैग क्यों दे दिया जाता है. इस सवाल के जवाब में जोया ने कहा,

“बहुत से लोग और मेरे कई फैंस ये कहते हैं कि आपके काम में पर्सनल एंजॉयमेंट है. मैं उनसे कहती हूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर वो मुझसे पूछते हैं कि आप सच में ऐसा करती हो, तो मैं उनसे पूछती हूं कि आपको सच में लगता है कि मैंने ऐसा किया. वो हां बोलते हैं, तो मुझे सच में बहुत खुशी होती है. क्योंकि कैमरापर्सन, डायरेक्टर, एक्टर्स समेत कई लोगों ने मिलजुल कर ऐसा सीन बनाया, जो कि बिल्कुल रियल लगा.”

ज़ोया राठौर अपने एक्टिंग करियर से खुश हैं. लेकिन उन्हें जो पॉर्नस्टार का जो टैग मिला है, उसे वो सही नहीं मानतीं. इन सबके अलावा भी ज़ोया राठौर ने हमसे अडल्ट फिल्मों की दुनिया के कई अनसुने राज़ बताए हैं. 
 

Advertisement

वीडियो: यूट्यूब से सीख कर खुद का अबॉर्शन करने की कोशिश ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया

Advertisement