इन सबके बारे में जानेंगे, ऑडनारी के स्पेशल न्यूज बुलेटिन WIN, यानी विमन इन न्यूज में. इस खास प्रोग्राम में हम बात करते हैं महिलाओं की, उनकी जो किसी न किसी वजह से खबर में बनी रहीं. इसी के साथ बढ़ते हैं पहली खबर की ओर-
# शेहला राशिद ने पिता के गंभीर आरोपों पर क्या जवाब दिया?
शेहला राशिद शोरा. JNU में छात्र संघ की लीडर रही हैं, वहीं से इनका नाम सुर्ख़ियों में आया. उसके बाद इन्होंने नेशनल कॉन्फ़्रेन्स और फिर बाद में जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी की सदस्यता ले ली. अब फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि इनके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने एक चिट्ठी लिखी है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को. इस लेटर में शोरा ने शेहला पर टेरर फंडिंग के आरोपियों से 3 करोड़ रूपये लेने का आरोप लगाया है. विदेशों से भी शेहला को पैसा मिलने के दावे किए हैं. शोरा ने शेहला से अपनी जान को ख़तरा बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें शेहला को अपनी बड़ी बहन अस्मा राशिद, मां ज़ुबैदा शोरा और गार्ड साक़िब अहमद का साथ मिल रहा है.
शेहला राशिद ने इसके बाद सोशल मीडिया पर पिता के इन आरोपों को कार्रवाई से बचने का पैंतरा करार दिया. शेहला ने आरोप लगाया कि उनकी मां और बहन के साथ पिता अब्दुल राशिद शोरा हिंसा करते रहे हैं. शेहला ने अपनी सफाई में ट्वीट करके लिखा,
‘आप सभी मेरे पिता द्वारा लिखा गया लेटर पढ़ चुके होंगे. लेकिन कम शब्दों में कहें तो वो पत्नी को पीटने वाले एक बेगैरत इंसान हैं. और जब हमने उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने की सोची तो वो ये सब स्टंट करने लगे.'
1) Many of you must have come across a video of my biological father making wild allegations against me and my mum & sis. To keep it short and straight, he's a wife-beater and an abusive, depraved man. We finally decided to act against him, and this stunt is a reaction to that. pic.twitter.com/SuIn450mo2
# जानी-मानी एक्टिविस्ट की मौत, आत्महत्या की आशंका
डॉक्टर, एक्टिविस्ट और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आमटे की पोती शीतल आमटे नहीं रहीं. सोमवार 30 नवंबर को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में अपने घर में मृत पाई गईं. उनकी मौत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लोकल रिपोर्ट्स में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है. अभी कुछ समय पहले शीतल की अपने परिवार से अनबन की ख़बरें सामने आई थीं. कहा गया था कि काफी लंबे समय से उनके अपने परिवार के साथ संबंध ठीक नहीं थे. शीतल के दादा बाबा आमटे ने महारोगी सेवा समिति नाम का समाज सेवा संस्थान शुरू किया था. उनके परिवार वाले इसके ट्रस्टी हैं. शीतल इसकी CEO थीं. शीतल ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाए थे कि महारोगी सेवा समिति कि प्रबंधन में काफी गड़बड़ियां चल रही हैं, और ये काफी समय से हो रहा है.

# NCP नेता सुप्रिया सुले के नाम पर फर्जी फोन करके मांगे जा रहे वोट!
महाराष्ट्र की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है. कहा है कि पार्टी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले के नाम से एक नंबर से लोगों को फोन किए जा रहे हैं, और उनसे BJP को वोट देने के लिए कहा जा रहा है.
'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार, NCP के IT सेल की स्टेट कोऑर्डिनेटर अदिति नालवड़े ने बताया कि कॉल रिसीव करने पर एक रिकॉर्डिंग चलती है. शुरुआत में सुप्रिया सुले की आवाज़ सुनाई देती है, लेकिन बाद में वोट मांगने वाला हिस्सा किसी और की आवाज़ में जोड़ दिया गया है. NCP ने BJP को इस मामले पर घेरा है. कहा है कि लोगों को बेवकूफ़ बनाने के लिए सुप्रिया सुले के नाम से ये नंबर सेव किया गया, ताकि जिनके पास कॉल जाए, उन्हें लगे कि ये फोन सुप्रिया की तरफ से आया है. ये एक प्रमोशनल नंबर है, जिससे सिर्फ कॉल की जा सकती है, रिसीव नहीं की जा सकती. कॉलर आईडी पहचानने वाले ऐप पर सुप्रिया सुले का नाम मराठी में भी फ्लैश होता है. ये वोट किसलिए मांगे जा रहे हैं? राज्य में विधान परिषद के चुनाव होने वाले हैं. उसी के लिए कैम्पेनिंग चल रही है. सुप्रिया सुले ने खुद कहा कि ये दुखद है कि तकनीक का इस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है.

# BJP विधायक पर आरोप, काउंसिलर के साथ इतनी बदसलूकी कि उनका गर्भपात हो गया?
कर्नाटक के महालिंगपुरा में काउंसलर चांदनी नायक ने BJP MLA सिद्दू सवादी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को MLA ने उनके साथ धक्कामुक्की की थी. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. अब उन्होंने बताया है कि उस मारपीट के समय वो प्रेग्नेंट थीं. चोट लगने के कारण उन्हें काफी ब्लीडिंग हुई, और हाल में उनका गर्भपात हो गया. उन्होंने कहा कि ऐसे विधायकों के रहते महिलाएं राजनीति में कैसे बनी रह सकती हैं. PM कहते हैं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. लेकिन उनके ही MLA इसे ठेंगा दिखा रहे हैं. महालिंगपुरा में काउंसिल के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव के दौरान मारपीट की ये घटना हुई थी. BJP की काउंसिलर सविता हुरकडली ने भी तेरदाल से BJP MLA सिद्दू सवादी पर आरोप लगाए थे.
इस पूरे मामले पर सिद्दू सवादी ने कहा कि चांदनी ने छह साल पहले ही नसबंदी करवा ली थी. उन्होंने कहा,
‘वो राजनीति कर रही हैं. मैंने अस्पताल से भी चेक किया है. उन्होंने कहा है कि (चांदनी का) गर्भपात जैसा कुछ इलाज नहीं किया गया था'.# पुरुषों के फुटबॉल मैच में झंडा गाड़ने जा रही है ये महिलाचांदनी अपने साथ हुई घटना बताते-बताते रो पड़ीं. (तस्वीर: वीडियो स्क्रीनशॉट)
फ्रांस की स्टेफनी फ्रैपर्ट इतिहास रचने जा रही हैं. 36 साल की स्टेफनी मैच रेफरी हैं . फुटबॉल की. पुरुषों के चैम्पियंस लीग में वो एक मैच की रेफरी बनेंगी. ऐसा करने वाली वो पहली महिला होंगी. यूरोपियन फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी UEFA ने ये जानकारी दी. ये ऐतिहासिक मैच बुधवार 2 दिसंबर को होना तय हुआ है. मैच यूवेंटस फुटबॉल क्लब और दिनामो किएव के बीच होगा.
बेलाट्रिक्स एरोस्पेस. बेंगलुरु का एक स्टार्टअप है. अंतरिक्ष से जुड़ी रिसर्च और तकनीक पर काम करती है ये कंपनी. ISRO के साथ भी जुड़ी हुई है. इसे हाल में ही स्पेस कैटेगरी में नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड मिला है. इस कंपनी में दीपिका पादुकोण ने भी इन्वेस्ट किया है. इसमें पैसा लगाने वाली दीपिका की कंपनी का नाम KA इंटरप्राइजेज है. दीपिका और उनके पिता प्रकाश पादुकोण इस कंपनी के डायरेक्टर हैं. दीपिका ने ट्वीट करके कंपनी को बधाई दी और लिखा,
वैश्विक स्पेस तकनीक और इनोवेशन में भारत के योगदान में एक निवेशक और शुभचिंतक की छोटी सी भूमिका निभाकर मैं बेहद अभिभूत और सम्मानित महसूस कर रही हूं.
133 साल पुरानी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को पहली बार महिला वाइस चांसलर मिली है. प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने सोमवार 30 नवंबर को ये पद संभाला. संगम नगरी में जन्मीं प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने साल 1989 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का होम साइंस विभाग जॉइन किया था. साल 2002 में वो इसकी अध्यक्ष बनी. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार VC का पदभार संभालते हुए प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने कहा
संस्थान की खोई हुई महिमा को दुबारा उसके स्थान पर लाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. इसकी NIRF रैंकिंग बेहतर की जाएगी. पढाई- लिखाई का माहौल बेहतर बनाया जाएगा. यूनिवर्सिटी के साथ-साथ इसके कॉलेजों में उच्च गुणवत्ता की रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा. उसके लिए टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द भर्ती भी की जाएगी.# आज की ऑडनारी(तस्वीर: फेसबुक)
इस सेक्शन में हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसी आम महिला या लड़की से, जो कोई सिलेब्रिटी नहीं होती. लेकिन उससे देश की सभी महिलाएं प्रेरणा ले सकती हैं. आज की ऑडनारी हैं मिली सरकार. जिमनास्ट हैं. योग भी सिखाती हैं. इनके साड़ी पहनकर फ्लिप्स करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. मिली सरकार योग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. कंटेम्पररी डांस भी करती हैं. ये पहली बार नहीं है जब उनके वीडियो वायरल हुए हैं. जब भारत में टिकटॉक काफी पॉपुलर था, तब उस पर इनका अकाउंट था. वहां पर भी इनकी वीडियोज़ काफी वायरल होते थे. अब उनके वीडियोड को लोग instagram और फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं. मिली के पेरेंट्स भी उन्हें ट्रेन करने में मदद करते हैं. इसके भी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. मिली से पहले एशना कुट्टी नाम की आर्टिस्ट के भी वीडियो काफी वायरल हुए थे, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनकर हूलाहूप किया था.
तो ये थीं आज की ख़बरें. अगर आप भी जानते हैं ऐसी महिलाओं को, लड़कियों को, जो दूसरों के लिए मिसाल हैं, तो हमें उनके बारे में बताइए. मेल करिए lallantopwomeninnews@gmail.com पर.