The Lallantop

बैंड के पैसे देने को तैयार नहीं हुए दुल्हन के घरवाले, दूल्हा शादी छोड़कर चला गया

बैंड के पैसों को लेकर दूल्हा-दुल्हन वालों में मारपीट भी हुई.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने भी दूल्हे के परिवार से संबंध तोड़ दिए (फोटो-आजतक)

यूपी के मिर्ज़ापुर में एक बारात आई. फर्रुखाबाद से. बारात के साथ बैंड भी आया. बैंड पर लोग जमकर नाचे भी. फिर आई बैंड वालों को रुपया देने की बात. और इसे लेकर दूल्हा और दुल्हन के घरवालों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गई कि बैंडवालों का खर्चा कौन देगा. तैश में आकर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. 

Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे का नाम धर्मेंद्र है. वो अपनी बारात फर्रुखाबाद के कंपिल से मिर्जापुर लाए थे. जैसे ही शादी की रस्में शुरू हुईं, बैंड वाले दूल्हे से बैंड के पैसे मांगने लगे. लेकिन धर्मेंद्र ने ये कहकर रुपये देने से मना कर दिया कि बैंड के पैसे दुल्हन वाले देंगे. इससे दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस बात को दूल्हे ने अपनी ईगो पर ले लिया. जो वरमाला उसने पहनी थी उसको तोड़कर दूर फेंक दिया. और बारात के साथ अपने घर लौट गया.

दोनों पक्षों में विवाद मारपीट तक बढ़ गया 

मिर्जापुर थाने के एसएचओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. दूल्हा और दुल्हन के पिता को लेकर थाना लेकर आई. 21 जून को पंचायत ने दहेज का सामान, पैसा और बारातियों के स्वागत में हुआ खर्चा दिलवाकर समझौता करवाया. और फिर बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.  

Advertisement

शादियों में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच नोंकझोंक होती ही है. लेकिन कई बार छोटी सी बात इतनी बढ़ जाती है कि शादी तोड़ने की नौबत आ जाती है. पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के ही कानपुर  में दुल्हन ने शादी से इसलिए मना कर दिया था. क्योंकि दूल्हा फोटोग्राफर नहीं लेकर आया था. वहीं, एक मामले में दूल्हे ने शादी करने से इसलिए मना कर दिया था कि दुल्हन के घर की गली पतली थी और उसकी महंगी गाड़ी वहां तक नहीं जा पा रही थी. वहीं, एक घटना में दूल्हा शराब के नशे में इतना नाचता रहा कि दुल्हन के माता-पिता ने उसकी शादी किसी और से करके उसे विदा भी कर दिया.

Advertisement
Advertisement