The Lallantop

पिता नहीं बन पा रहे? स्पर्म ट्यूब और अंडकोष की ये समस्या हो सकती है वजह

ऑपरेशन से एज़ोस्पर्मिया का इलाज हो सकता है. लेकिन सिर्फ तब, जब रुकावट हो और अच्छे स्पर्म बन रहे हो.

Advertisement
post-main-image
एज़ोस्पर्मिया से पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या हो जाती है. (सांकेतिक फोटो)

सेहत के एक 32 साल के व्यूअर ने हमें मेल किया. जिसमें उन्होंने बताया कि इन्हें एज़ोस्पर्मिया नाम की कंडीशन है. ये पुरुषों में होने वाली एक ऐसी कंडीशन है, जिसकी वजह से मेल इनफर्टिलिटी होती है. यानी बायोलॉजिकल तरीके से पिता बन पाना संभव नहीं होता. चलिए डॉक्टर से समझते हैं कि एज़ोस्पर्मिया क्या है और इसका इलाज कैसे होता है?

Advertisement
एज़ोस्पर्मिया क्या होता है?
( डॉक्टर इंदरनाथ वर्मा, हेड, यूरोलॉजी, प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल )

'एज़ोस्पर्मिया' का मतलब है वीर्य (सीमन) में स्पर्म यानी शुक्राणु की कमी या उनका न होना. ये एक गंभीर समस्या है. इससे इनफर्टिलिटी हो जाती है और संतान नहीं होती.

कारण

इसके दो मुख्य कारण हैं. पहला. स्पर्म वाली ट्यूब में ब्लॉकेज हो जाना और दूसरा अंडकोष में स्पर्म नहीं बनना, जिस वजह से ये दिक्कत आती है. स्पर्म ट्यूब में ब्लॉकेज की पीछे कई वजहें हो सकती हैं. जैसे चोट, इन्फेक्शन या फिर जन्म से ही ब्लॉकेज होना. अंडकोष में स्पर्म नहीं बनने के भी कई कारण हैं. जैसे हॉर्मोन की कमी, अंडकोष का ठीक तरह काम न करना, जेनेटिक समस्या या फिर वेरीकोसील (varicocele) नसों का फूल जाना. इस समस्या से अंडकोष डैमेज हो सकता है क्योंकि अंडकोष का तापमान सामान्य से बढ़ जाता है. इस समस्या का इलाज हो सकता है. इसमें पूरी तरह से स्पर्म बनना बंद नहीं होते, पर कम हो जाते हैं. लेकिन अगर वेरीकोसील बहुत ज्यादा गंभीर हो तब ये समस्या एज़ोस्पर्मिया का रुप ले लेती है.

Advertisement
लक्षण

सीमन सैम्पल की जांच में जब स्पर्म नहीं दिखता तो ये एज़ोस्पर्मिया की ओर इशारा करता है. इसे कंफर्म करने के लिए हॉर्मोन की जांच की जाती है. जैसे टेस्टोस्टेरोन, प्रोलैक्टिन और FSH हॉर्मोन. इनसे पता चलता है कि स्पर्म बन नहीं रहे या कम मात्रा में बन रहे हैं. MRI जैसे टेस्ट किए जाते हैं. इजैक्युलेटरी डक्ट (Ejaculatory duct) में भी रुकावट हो सकती है .    

इलाज

ऑपरेशन से एज़ोस्पर्मिया का इलाज हो सकता है. लेकिन सिर्फ तब, जब रुकावट हो और अच्छे स्पर्म बन रहे हो. इसे टेस्टिकुलर बायोप्सी से कंफर्म किया जाता है. तब रुकावट हटाने के लिए ऑपरेशन किया जाता है. इसमें कई तरह के ऑपरेशन किए जाते हैं. जैसे VEA यानी Vaso-epididymal anastomosis और VVA यानी Vasovagal anastomosis. 

कभी-कभी रुकावट ज्यादा होने पर ऑपरेशन नहीं किया जाता. ऐसे में अंडकोष से स्पर्म निकालकर IVF के जरिए फर्टिलाइजेशन कराया जाता है. जो कपल लंबे समय से बच्चे के लिए ट्राई कर रहे हैं, उन्हें एक बार डॉक्टर से जरूर बात करनी चाहिए. साथ ही सीमन की जांच करानी चाहिए. क्योंकि एज़ोस्पर्मिया का इलाज कुछ कंडीशंस में संभव है. इसलिए डॉक्टर से जांच ज़रूर करवाएं. 

Advertisement

वीडियो: सेहत : शरीर में बनने वाली ये चीज़ आपकी नसों को खोलकर रखती है, जानिए क्या है ये

Advertisement