एक्ट्रेस मंदाना करीमी का एक वीडियो वायरल है. ये वीडियो मंदाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में मंदाना तुर्की के इस्तांबुल में हैं. उन्होंने काले रंग का बुर्का पहना हुआ है. और डांस कर रही हैं. इससे ट्रोल समुदाय आहत हो गया और मंदाना पर बुर्के और इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है.
मंदाना करीमी ने बुर्का पहनकर डांस किया, लोगों को तकलीफ हो गई
वीडियो के साथ मंदाना ने लिखा- काश बुर्के के साथ शूट करना इतना ही आसान होता.

मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम पर अपने शूट से एक बिहाइंड द सीन (पर्दे के पीछे) क्लिप पोस्ट की. वीडियो में वो बुर्का पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने एक कपड़े की दुकान पर 'द बीटनट्स से अकाबो रीमिक्स' पर डांस करते हुए और ट्वर्किंग करते हुए नज़र आ रही हैं. वीडियो के साथ, मंदाना करीमी ने लिखा,
"काश हिजाब के साथ शूटिंग करना इस BTS जितना आसान होता...कोई नफरत नहीं सिर्फ फिल्म बनाने वाले लोगों का झुंड." #istanbul #hijab
वीडियो अप होने के बाद कई लोगों ने मंदाना पर हिजाब का 'अपमान' करने का आरोप लगाया.
एक कमेंट में कहा गया,
"शर्म करो! इस तरह हिजाब का अपमान मत करो. कम से कम, इस तरह की हरकत करने से पहले एक बार सोचो."
दूसरे ने कहा, "हिजाब का अपमान मत करो."

मंदाना करीमी ने एक एयर होस्टेस के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने शाहरुख खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर जैसे सितारों के साथ टीवी ऐड्स में काम किया है. बॉलीवुड में भाग जॉनी (2015) जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है. साल 2015 में वो बिग बॉस सीजन 9 में भी दिखीं. और सेकंड रनर अप बनीं थी. मंदाना को हाल ही में एकता कपूर के कैप्टिव रियलिटी शो, लॉक अप में भी देखा गया था.