The Lallantop

खाने में लहसुन पसंद है पर छीलने में आफत आती है? ये ट्रिक अपनाएं

लहसुन की चटनी बनानी है, लहसुन तो ग्राइंडर में पीस लेंगे लेकिन उसे छीलेंगे कैसे?

Advertisement
post-main-image
लहसुन छीलने में काम आएंगी ये टेक्नीक्स

वैसे तो मुझे बहुत से काम नापसंद हैं. लेकिन एक काम जो मुझे सबसे ज्यादा नापसंद है वो है लहसुन छीलना. एक तो लहसुन छीलने के बाद हाथों से जो स्मेल आती है वो बहुत देर तक जाती ही नहीं है, चाहे कितना ही रगड़ लो और उसके अलावा अगर आपको लहसुन छीलने का सही तरीका न पता हो तो वो आपके नाखून के अंदर घुस कर जो दर्द करता है न.. नानी याद आ जाती है. लेकिन जिन्हें लहसुन का स्वाद पसंद है उन्हें उसके बिना उसके बना खाना बहुत अधूरा- अधूरा सा लगता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ट्रिक्स जिनसे लहसुन छीलना काफी आसान हो जाएगा. 

Advertisement

ट्रिक- 1. एक कटोरी में पानी भर लें और लहसुन की कलियों को उसमें डुबो दें. एक घंटे बाद इन कलियों को स्लैब पर रखकर सिर्फ हल्के से दबा दीजिए. लहुसुन का छिलका अपने आप निकल आएगा. 

ट्रिक-2. सबसे पहले चाकू लें और लहसुन का ऊपर का हिस्सा काट लें इससे लहसुन का छिलका जल्दी से साफ हो जाएगा. अगर लहसुन को काटकर डालना है तो पहले ही काट लीजिये छिलका उतारने में ज्यादा आसानी होगी. 

Advertisement
चाक़ू से लहसुन का छिलका उतारने में होगी आसानी 

ट्रिक-3. लहसुन की सभी कलियों को माइक्रोवेव में डाल दीजिए और 30 सेकंड का टाइमर लगा लीजिए. जब आप इसे माइक्रोवेव से निकालेंगे तो इसका छिलका थोड़ा भुन चुका हो चुका होगा और वो आसानी से उतर जाएगा. अगर माइक्रोवेव नहीं है तो? कोई बात नहीं. कढ़ाई या तवा तो होगा. आप उस पर रखकर लहसुन को भून लीजिये. ये तरीका आप तब ट्राई कर सकते हैं जब आपको काफी ज्यादा लहसुन छीलना हो. 

ट्रिक.4. किसी डिब्बे में लहसुन की कलियों को डालकर जोर-जोर से एक या दो मिनट तक हिला लीजिए. ऐसा करने से ज़्यादातर छिलके उतर जायेंगे और जो रह जायेंगे उन्हें आप आसानी से उतार सकते हैं. 

ट्रिक.5. लहसुन छीलते वक्त इसकी चिपचिप काफी इरिटेटिंग होती है, लेकिन इसके लिए हमारे पास उपाय है. लहसुन के चिपचिपेपन से छुटकारा पाने के लिए आप लहसुन छीलने से पहले थोड़ा तेल लगा लें.

Advertisement

तो ट्राई कीजिए और बताई आपके लिए कौन सी वाली ट्रिक ने काम किया.

Advertisement