The Lallantop

ये चीज़ें चेहरे पर पोत रहे हो? तुरंत रुक जाओ

इन चीज़ों से आपका चेहरा जल भी सकता है.

Advertisement
post-main-image
टूथपेस्ट लगाने से स्किन जलने लगती है. (FreePik)

पिंपल, ब्लैकहेड्स, ओपन पोर्स जैसी स्किन की कई प्रॉब्लम्स हैं जिनसे हम रोज़ाना जूझते हैं. उसके बाद इनसे छुटकारा पाने के तरीके ढूंढते हैं. ढूंढने पर मिलती हैं कई सारी होम रेमिडीज़. कुछ तो काम की होती हैं, पर कई सारी होती हैं-नीम हकीम ख़तरा-ए-जान टाइप. डॉक्टर या स्किन स्पेशलिस्ट का खर्चा बचाने के लिए हम अपने चेहरे और हाथ-पैर पर लगाने लगते हैं ये चीज़ें. लेकिन ब्यूटी हैक्स के नाम पर कुछ भी कर देना, स्किन के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. तो चलिए आज ऐसे फेमस हैक्स पर बात करते हैं जिन्हें लोग खूब ट्राई करते हैं और जिनके इस्तेमाल से हमें तौबा कर लेनी चाहिए.

Advertisement
फेविकोल से निकालें ब्लैकहेड्स

कई लोग ब्लैकहेड्स से इतने परेशान होते हैं कि उसे हटाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. फेविकोल नाक पर लगा लेते हैं, या फिर किसी गोंद में चारकोल पाउडर मिलाकर नाक में लगा लेते हैं. इससे ब्लैकहेड भी ठीक से नहीं जाते और स्किन एकदम ड्राई और खराब हो जाती है. 

पेट्रोलियम जेली से पलकें होंगी घनी 

लंबी और घनी पलकें किसे नहीं पसंद. इसके लिए हम मस्कारा से लेकर फेक आई लैशेस तक सब ट्राई करते हैं. कई बार लोग ये भी कहते हैं कि अपनी पलकों पर पेट्रोलियम जेली लगा लो, पलकें लंबी और घनी हो जाएंगी. लेकिन पलकों पर पेट्रोलियम जेली लगाना सही आईडिया नहीं है. पेट्रोलियम जेली तेल निकालने के बाद बचने वाला प्रोडक्ट है. यानी बाई प्रोडक्ट. इस जेली को पलकों पर लगाने से उसके आस-पास छोटे छोटे सफेद दाने हो सकते हैं. जिसे मीलिया बोलते हैं.

Advertisement
चेहरे पर कुछ भी लगा लेना स्किन को खराब कर सकता है (FreePik)
प्राइमर की जगह डियोड्रेंट का इस्तेमाल 

डियोड्रेंट आपकी अंडरआर्म्स में लगाने के लिए एकदम परफेक्ट है लेकिन चेहरे पर नहीं. इसे प्राइमर की जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कुछ ब्यूटी ब्लॉगर भले ही ये क्लेम कर रहे हैं कि आप इसे प्राइमर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन याद रखिये, डियो में एल्युमिनियम साल्ट होते हैं जो आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते  हैं. इतना कि उससे स्किन पर दाने आ सकते हैं या गंभीर इंफेक्शन हो सकता है.

टूथपेस्ट लगाकर पिंपल हटाना 

ये तो मैंने भी एक बार ट्राई किया है तो आप इसे मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस मान लीजिये. इसके बाद मेरी उतने हिस्से की स्किन जल गई थी. ये सच है कि टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा और परोक्साइड होता है जो पिंपल को सुखाने में मदद कर सकता है, लेकिन ये आपकी स्किन को जला सकता है और वहां पर दोबारा पिंपल हो सकता है. ये स्किन पर बहुत हार्श होता है और उसका PH बेलेंस खराब कर सकता है. 

टिप-टॉप: नाइट क्रीम या स्लीपिंग मास्क, दोनों में से क्या है आपकी स्किन के लिए ज्यादा बेहतर?

Advertisement

Advertisement