The Lallantop

छत्रपति शिवाजी की उस मूर्ति का सच क्या है, जिसके लिए लोग कॉमेडियन लड़की का रेप करना चाहते हैं?

लड़की के एक कॉमिक एक्ट के बाद लोग उसे और उसकी मां को यौन हिंसा की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
बाईं तरफ उस वीडियो का स्क्रीनशॉट जिसमें रेप थ्रेट्स दिए गए हैं. दाईं तरफ सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक्शन की मांग करते हुए त्वीट्स में से एक. (तस्वीर: ट्विटर)
सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक लड़की के कमेंट्स की वजह से बवाल मचा हुआ है. लड़की स्टैंड अप कॉमेडियन है. उसके ऊपर आरोप है कि उसने छत्रपति शिवाजी महाराज का मज़ाक उड़ाया. हलांकि लड़की ने माफ़ी मांग ली है, लेकिन फिर भी उसे लगातार ट्रोल किया जा रहा है और रेप थ्रेट दिए जा रहे हैं. ऐसे ही रेप थ्रेट के एक वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. रेप थ्रेट देने वाले व्यक्ति शुभम मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

वड़ोदरा सिटी पुलिस ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया और शुभम की गिरफ्तारी की. ट्विटर पर लिखा,

Advertisement

"शुभम मिश्रा ने अपमानजनक और धमकी भरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इस पर अब वड़ोदरा पुलिस ने स्वत संज्ञान लिया है. हमने उसे हिरासत में ले लिया और IPC-IT एक्ट के तहत FIR दर्ज करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है."


मामला क्या है?
इस स्टैंड अप कॉमेडियन का एक पुराना वीडियो दुबारा ऑनलाइन वायरल होना शुरू हुआ. इस वीडियो में वो छत्रपति शिवाजी महाराज की नई मूर्ति पर बात कर रही है. उसने बताया कि कैसे Quora (कोरा- सवाल-जवाब की एक वेबसाइट) पर इस मूर्ति को बनाने के पीछे की वजह किसी ने जवाब में लिखी है. जिस सवाल की वो बात कर रही थी, वो सवाल ये है :
Quora Question वो सवाल जिसका जवाब कॉमेडियन ने कोट किया.

इस पर किसी ने जवाब लिखा, कि ये मूर्ति जिस चीज़ से बनेगी, वो सोलर पावर वाले सेल बनाने में इस्तेमाल होती है. इस तरह ये मूर्ति पूरी मुंबई के सरकारी ऑफिसों को पावर देने में सक्षम होगी. यही नहीं इसमें ऐसी तकनीक होगी जो अरब सागर में चलने वाली नावों को ट्रैक करेगी. इसलिए ये एक मास्टरस्ट्रोक है.
कोरा पर जिस जवाब की बात कॉमेडियन ने की वो जवाब ये है:
Quora Answer Shivaji कोरा की वेबसाईट से उस जवाब का स्क्रीनशॉट जिसकी बात कॉमेडियन ने अपने स्टैंड अप में की थी.

अब उसने अपने स्टैंड अप में ये जवाब मेंशन किया. जानकारी के लिए बता दें कि ये जवाब जो कोरा पर लिखा गया है ये एक मैसेज है. जो अगस्त-सितम्बर 2018 में काफी वायरल हुआ था. कॉमेडियन ने इसी का उदाहरण लेते हुए टिप्पणी की.
इसकी क्लिप इस तरह चलाई गई मानो वो छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान कर रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस क्लिप को धड़ल्ले से शेयर किया. बात यहां तक पहुंच गई कि  ठाणे से शिव सेना के विधायक प्रताप सरनायक ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को अर्जी भेज दी. कि वो इसका संज्ञान लें. मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार
अनिल देशमुख ने कहा कि कि उन्होंने मुंबई पुलिस के कमिश्नर और साइबर सेल को निर्देश दे दिए हैं इस मामले की जांच करने के.
Shivaji Stat छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रस्तावित मूर्ति की सांकेतिक तस्वीरों में से एक.

उस स्टैंड अप कॉमेडियन का माफी वाला ट्वीट भी आया जिसपर उसने लिखा,
महान नेता छत्रपति शिवाजी महाराज के फॉलोअर्स की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. उनका मैं बहुत सम्मान करती हूं, और तहेदिल से माफ़ी मांगती हूं. वो वीडियो हटा लिया गया है. प्लीज इस बात को आगे बढ़ाइए.
बात यहां तक पहुंची. उसके बाद क्या हुआ?
शुभम मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला. कॉमेडियन के वीडियो की क्लिप के साथ. शुभम मिश्रा का इन्स्टा अकाउंट शुभम बैड ऐस के नाम से है. इस वीडियो में उसने कॉमेडियन का रेप करने की धमकी दी. यहां तक कहा कि वो इस तरह से बलात्कार करेगा कि लड़की के शरीर के अंदरूनी अंग उसके मुंह से बाहर आ जाएंगे.
Saket Tweet एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने ट्वीट करके पुलिस  से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की. उनके साथ-साथ स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कमरा ने भी ट्वीट करके NCW से इस बात पर ध्यान देने और एक्शन लेने को कहा.

वीडियो में इस व्यक्ति ने कॉमेडियन की मां के लिए भी यौन हिंसा वाली  बातें कहीं. और कई नस्लभेदी टिप्पणियां कीं. ऐसी, जो हम यहां लिख नहीं सकते. आपको बता नहीं सकते. हम वो वीडियो भी यहां नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि उसमें कही गई बातें बेहद विचलित करने वाली हैं. उस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने बेहद घटिया बातें कहीं. एक उदाहरण आप यहां देख सकते हैं (ट्रिगर वॉर्निंग: डिप्रेशन/सुसाइड)
Tw Dep Su Instagram से एक स्क्रीनशॉट.

इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने मुंबई पुलिस को टैग किया. उनसे एक्शन की मांग की. नेशनल कमीशन फॉर विमेन को भी टैग किया गया और उन्होंने मामले का संज्ञान लिया. कॉमेडियन ने कोरा पर दिए गए एक जवाब को हाईलाईट किया था. लगातार इंटरनेट पर ऐसी बातें चलती रहती हैं. जैसी 2000 के नोट में चिप होने को लेकर चली थी.
तो क्या कोरा पर लिखा ये जवाब सच नहीं है?
जी नहीं. ये उन्हीं कई वॉट्सऐप फॉरवर्ड्स जैसा है जिनके पीछे कोई विज्ञानसम्मत आधार नहीं है. जैसा आपने ऊपर पढ़ा, ये क्लेम पहले भी वायरल हो चुका है  और कई मीडिया पोर्टल्स ने इसका फैक्ट चेक भी किया है. न्यूज पोर्टल द क्विन्ट ने अनिल सुतार से बात की.  इन्हें ही ये मूर्ति बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. उनसे पूछा गया कि क्या इस मूर्ति को बनाने में इन्हीं चीजों का इस्तेमाल होगा जो मैसेज में कही गई हैं?
अनिल सुतार ने जवाब दिया ,
“मुझे भी इस तरह के मैसेज मिले हैं कि मूर्ति सोलर सेल्स से बनेगी. लेकिन मैं कंफर्म कर सकता हूं कि वो सिर्फ कांसे (ब्रोंज़) से बनेगी’.
यही नहीं, इस रिपोर्ट के मुताबिक़
इस मैसेज में लिखी बाक़ी चीज़ें भी झूठ निकलीं. IISc बेंगलुरु ने किसी भी ऐसी तकनीक के डेवेलप होने से इंकार कर दिया जो मैसेज में कही गई है. जिस विदेशी साइंटिस्ट का नाम लिया गया इस मैसेज में, उनके बारे में चेक करने पर पता चला कि उनका सोलर सेल्स की रिसर्च से कोई लेना-देना ही नहीं.
तो हमें क्या पता चलता है?
# स्टैंड अप कॉमिक ने जो कहा वो उसके अपने शब्द नहीं थे, इंटरनेट पर चला एक मैसेज था. # तमाम फ़ेक न्यूज़ की तरह ये मैसेज भी फ़ेक था, जिसपर चुटकुला बनाया गया. इसमें शिवाजी का मज़ाक नहीं उड़ाया गया था. # पहले ही फ़ेक न्यूज़ से फेसबुक, वॉट्सऐप और तमाम मीडिया आउटलेट लड़ते आए हैं. # अगर एक वर्ग को कॉमेडियन की बात से आपत्ति है भी तो उसको रेप की धमकी देना कितना जायज़ है?


वीडियो: दुति चंद ने अपनी BMW कार बेचने के लिए फेसबुक पर पोस्ट करके डिलीट क्यों किया?

Advertisement
Advertisement
Advertisement