The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

महिला सांसदों के साथ सेल्फी विद कैप्शन ट्वीट कर नप गए शशि थरूर!

इंटरनेट की जनता ने तस्वीर और थरूर के कैप्शन को सेक्सिस्ट कहा है.

post-main-image
लोगों का कहना है कि थरूर का कैप्शन सेक्सिस्ट है
शशि थरूर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं. तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद हैं. अब तक फिक्शन-नॉन फिक्शन मिला कर कुल 23 किताबें लिख चुके हैं. लेकिन वो इन कारणों से सोशल मीडिया पर चर्चा में नहीं रहते. चर्चा में रहते हैं अपनी अंग्रेज़ी और महिलाओं के साथ तस्वीरों के लिए. आज उन्होंने 6 महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर ट्वीट की. तस्वीर में सुप्रिया सुले, प्रनीत कौर, नुसरत जहां, मिमी चक्रबर्ती, जोतिमनी और तमिझाची दिख रही हैं. डॉ थरूर ने कैप्शन में लिखा,
"कौन कहता है लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है! अपनी 6 सहकर्मियों के साथ..."
बस इतना था और सोशल मीडिया पर आलोचना और मीम्स का सैलाब आ गया.

आलोचना क्या है?

ट्विटर, वैसे तो ट्रोलिंग और अभद्र भाषा के लिए कुख्यात है. लेकिन बहुत सारे लोगों ने शशि थरूर के विरुद्ध अपने तर्क रखे. सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी ने कमेंट में लिखा,
"डॉ थरूर, ऐसा करना राजनीति में महिलाओं और राजनीति में आने वाली महिलाओं के क़द को छोटा करता है. और इस ट्वीट से ऐसा लगता है कि औरत का आकर्षक होना राजनीति के लिए एक मानक है. आपकी मंशा का कोई मतलब नहीं. महिलाओं के लुक्स पर टिप्पणी करना, उनकी चुनाव योग्यता पर प्रभाव डालता है. इस पर कई अध्ययन उपलब्ध हैं. ये एक गलती है और इसे ऐसे ही स्वीकार कर लेना चाहिए."
  लोगों का कहना है कि ये कैप्शन सेक्सिस्ट है क्योंकि ये महिलाओं को आकर्षक होने से जोड़ता है. पत्रकार विद्या कृशनन का ट्वीट न्यूज़ संगठन इंडिपेंडेट की डिप्टी एडिटर रितुपर्णा चटर्जी ने तस्वीर को रीट्वीट करते हुए थरूर पर तंज़ कसा. लिखा,
"आह! कैज़ुअल सेक्सिज़्म की सौंधी ख़ुशबू.."
किसी ने कहा कि डॉ थरूर ग़लत उदाहरण सेट कर रहे हैं. थरूर की चूक पर भाजपा कैसे चुप रहती. भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कहा,
"लोकसभा उन लाखों भारतीयों की आकांक्षाओं के लिए काम करने की जगह है, जिन्होंने आपको वोट दिया है. ये निश्चित रूप से महिलाओं को घूरने की जगह नहीं है."
सार्थक बहसों के इतर ट्रोलिंग तो ज़बरदस्त हुई. किसी ने पूछा  "अट्रैक्टिव या इंक्लूसिव?" तो किसी ने पूछा "क्या ये महिलाओं के ऑब्जेक्टोफिकेशन में नहीं आता?" किसी ने लिखा, "नॉट अप्रोप्रिएट ब्रो!" तो किसी ने सीधा कहा, "ये एक क्रीपी स्टेटमेंट है." कोई इस तस्वीर के मीम्स बनाने की गुहार लगाने लगा. इसके अलावा किसी ने नेहरू की पुरानी तस्वीरें डालीं. किसी ने प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी फोटो डाली.

बवाल पर थरूर ने क्या कहा?

बवाल होता देख शशि थरूर ने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी. लिखा,
"पूरी सेल्फी का मामला महिला सांसदों की पहल पर, बड़े अच्छे ह्यूमर के साथ किया गया था और उन्होंने ही मुझे ट्वीट करने के लिए कहा था. मुझे खेद है कि कुछ लोग नाराज़ हैं, लेकिन मुझे वर्कप्लेस कमराइडरी के शो की खुशी है. बस इतना ही है."
अब थरूर ने माफी तो मांग ली है, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के एक नेता के ट्वीट पर ऐसा रीट्वीट किया, जिससे लगता नहीं कि वो माफ़ी मांगने को लेकर सीरियस थे. दरअसल तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने शशि थरूर और महुआ मित्रा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
"आशा करता हूं इस पर बवाल नहीं होगा."
इसे रीट्वीट करते हुए शशि थरूर ने लिखा,
"कर सकता है. लेकिन 'ह्यूमर-लेस' लोगों पर दया करो!"