The Lallantop

बरसों अपनी पर्सनल लाइफ पर चुप रहीं नीना गुप्ता ने अब बड़ी शॉकिंग बात कही है

#SachKahoonToh हैशटैग के सााथ नीना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज शेयर किया है.

Advertisement
post-main-image
नीना गुप्ता ने 'सांस', 'पलछिन' और 'गुमराह' जैसे सीरियल्स का डायरेक्शन भी किया है.

नीना गुप्ता. बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. 1982 से इंडस्ट्री में हैं. उनकी हालिया फिल्मों 'बधाई हो' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने खासी तारीफ बटोरी. नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. फैन्स के सवालों के जवाब देती हैं. नीना ने इंस्टाग्राम पर #SachKahoonToh हैशटैग के साथ एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो कह रही हैं,

Advertisement

सच कहूं तो, ये कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जो मैं आपको सुनाऊंगी. जो आपने बहुत बार सुने होंगे. उसने मुझे बताया कि वो अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता है. हम बहुत वक्त से साथ नहीं हैं. आप उसके साथ प्यार में पड़ जाती हैं. और वो शादीशुदा आदमी है, तो आप कहती हैं कि तुम अपनी पत्नी से अलग क्यों नहीं हो जाते हो? तो वो कहेगा, नहीं-नहीं हमारे बच्चे. मैं अभी ऐसा फील नहीं कर रहा हूं. अभी ऐसे ही रिलेशनशिप चलाते हैं. क्या पता किसी दिन ऐसा हो. तो आपको बड़ी उम्मीद हो जाती है.

फिर आप शुरू-शुरू में बहुत मिलते हैं. फिर आप बोलते हैं कि हॉलीडे पर भी जाना है उसके साथ. उसको बड़ी प्रॉब्लम होती है. क्योंकि क्या कहके जाए. फिर वो झूठ बोलता है. उसके बाद आप बोलते हैं मुझे तो नाइट भी स्टे करना है. अब आप उसपर बहुत दबाव बनाते हैं. तो होटल में या कहीं आप जगह ढूंढ़ते हैं, जहां रात भी बिताते हैं. फिर आप ज्यादा रातें बिताना चाहते हैं. फिर आखिरकार आप उसके साथ शादी करना चाहते हैं. और उसे पुश करते हैं कि अपनी पत्नी को तलाक दो.

वो कहता है- हां, हां थोड़ इंतजार करो. मैं इसपर काम कर रहा हूं. तुम जानती हो ये इतना आसान नहीं है. संपत्ति, बैंक अकाउंट्स ये-वो सब. तो अभी तो नहीं. इसलिए आप पैनिक होने लगती हो. आप फ्रस्ट्रेट होने लगती हो. और आपको नहीं पता होता कि क्या करें? कभी-कभी आप ये भी सोच लेते हैं कि उसकी पत्नी को फोन करके बता देती हूं कि उसका हस्बैंड ऐसा है. करते-करते सबकुछ इतना उलझ जाता है कि वो कहता है, छोड़ो मुझे नहीं पड़ना इन उलझनों में. बस करो. मुझे नहीं चाहिए. और वो आपको कहता है भाड़ में जाओ.

फिर आप क्या करोगी? तो सच कहूं तो मत, मत जुड़ो शादीशुदा आदमी के साथ. शादीशुदा आदमी के साथ प्यार में मत पड़ो. मैंने ये किया था. मैंने बहुत कुछ झेला. इसीलिए मैं अपने दोस्तों तुम लोगों से कह रही हूं. कोशिश करो कि ऐसा न करो.

इस आखिरी लाइन के साथ वीडियो खत्म हो जाता है.


नीना और पूर्व वेस्ट इंडीज़ क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स रिलेशनशिप में रहे. दोनों ने शादी नहीं की. नीना प्रेग्नेंट हुईं तो उन्होंने अपने बच्चे को पैदा करने का फैसला किया. 1989 में उनकी बेटी मसाबा का जन्म हुआ. मसाबा फैशन डिज़ाइनर हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू में नीना से एक ऐसी घटना के बारे में पूछा गया था जिसे वो बदलना चाहेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वो मसाबा को जन्म नहीं देना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि वो सिंगल पेरेंट थीं और इस वजह से मसाबा ने बचपन में बहुत कुछ झेला है.


Masaba
बेटी मसाबा के साथ नीना गुप्ता.

राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में नीना ने बताया था कि जब मसाबा का जन्म हुआ तब उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 2000 रुपये थे. उनकी सिजेरियन डिलिवरी थी, जिसका बिल करीब 10,000 रुपये था. उसी वक्त उनके अकाउंट में 9000 रुपये का टैक्स रिफंड आया और वो बिल चुका पाई थीं.



Video : जुरासिक पार्क के डायरेक्टर की बेटी मिकेला गिरफ्तार, पॉर्न स्टार बनकर चर्चा में आई थीं

Advertisement

Advertisement