The Lallantop

मुस्लिम युवक पर पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से शादी करने का आरोप

शिकायत के बाद आरोपी के दो भाई और पिता को पुलिस ने अरेस्ट किया.

Advertisement
post-main-image
मुरादाबाद का मामला है. लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया था. जहां उसका गर्भपात हो गया. (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली का रोहिणी इलाका. यहां के प्रेम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर और धर्म छिपाकर लड़की से दोस्ती की. अफेयर किया और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. जब शादी हो गई, तो लड़की को सच्चाई का पता चला. इसके बाद पीड़िता ने इस बात का विरोध किया. परिवार के पास जाने की जिद्द करने लगी. आरोप है कि उसने  लड़की को मारा और उसके साथ बदसलूकी की.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम अख्तर है. लड़की और लड़का दोनों सोशल मीडिया पर पांच साल पहले दोस्त बने थे. वहीं से दोनों में दोस्ती हुई. अफेयर शुरू हो गया. एक जागराता में ये दोनों मिले भी थे. अब लड़के का असली नाम अख्तर था, ये बात लड़की को पता ही नहीं चली. क्योंकि उसने किसी हिंदू नाम से आईडी बना रखी थी. मिलने के समय पर भी कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि ये किसी और धर्म से ताल्लुक रखता है.

दोनों ने 14 अगस्त को शादी कर ली. शादी के तीन चार महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी अख्तर उसे अपने घर नहीं लेकर गया. लड़की का कहना है कि शादी के बाद उसे उसका पति (अख्तर) अपने घर नहीं लेकर गया. तो उसे शक होने लगा. फिर वो 8 दिसंबर को अख्तर के घर गई. वहां पता चला कि उसका पति हिंदू नहीं मुस्लिम है. और असल नाम अख्तर है. आरोप है कि जब वो अंदर गई, तो उसके साथ अख्तर और उसके भाई अफज़ल-अरशद और पिता मोहम्मद इदरीश ने मार पिटाई की. साथ ही छेड़छाड़ की भी कोशिश की.

Advertisement

पीड़िता ने पड़ोसियों से मदद लेकर मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने IPC की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया. दोनों भाई और पिता को गिरफ्तार किया. और फरार अख्तर की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement