The Lallantop

करीना कपूर वहां कामयाब होने में व्यस्त थीं, लोग यहां उनके ब्रेस्ट का मज़ाक उड़ाने में

ज़हरीली ज़ुबान वालों से आम लड़कियां कुछ कहना चाहती हैं.

Advertisement
post-main-image
इन्स्टाग्राम पर करीना कपूर खान की वो तस्वीर जिस पर लोग घटिया कमेंट्स कर रहे हैं. इनसेट में उन कमेंट्स में से दो का उदाहरण. (तस्वीर: इन्स्टाग्राम स्क्रीनशॉट)
कपड़ों और जूतों की एक कंपनी है. पूमा. उसने अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया करीना कपूर खान को. सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला इससे जुड़ा. पोस्ट में क्या था? करीना कपूर खान की तस्वीर. ब्रैंड के कपड़े पहने हुए. और कैप्शन डाला,
‘रानी आ गई हैं’.
Puma Post Insta 700 वो पोस्ट जिस पर लोगों ने रायता फैलाया. (तस्वीर: इन्स्टाग्राम स्क्रीनशॉट)

करीना के फैन्स इस बात पर बेहद खुश हुए. ठीक. लेकिन उसी के साथ ऐसे भी कमेंट्स आने शुरू हुए जिनको देखकर मन खट्टा हो जाता है.
इन कमेंट्स में अधिकतर वो हैं जो करीना कपूर के ब्रेस्ट छोटे होने पर तंज कस रहे हैं. कई तरह की चीज़ें लिख रहे हैं, जैसे फ्लैट स्क्रीन, नो बॉल, इत्यादि.
Puma Comms 1 700 कमेन्ट सेक्शन का एक हिस्सा. (तस्वीर: इन्स्टाग्राम स्क्रीनशॉट)

 
Puma Comms 4 700 कमेन्ट सेक्शन का ही एक और हिस्सा. उसी पोस्ट से. (तस्वीर: इन्स्टाग्राम स्क्रीनशॉट)

करीना कपूर पॉपुलर फिगर हैं. 19 सालों से हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. कई अवॉर्ड पा चुकी हैं. इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं. लेकिन जब एक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ब्रैंड उनके साथ पार्टनरशिप करता है, तो कमेंट करने वालों को सिर्फ उनके ब्रेस्ट दिखाई देते हैं.
क्या इसलिए कि वो पब्लिक फिगर हैं? क्या इसलिए कि वो तथाकथित ‘छोटे कपड़े’ पहनती हैं? या सिर्फ इसलिए कि चूंकि वो इंटरटेनमेंट के बिजनेस में हैं इसलिए कोई भी उन्हें कुछ भी कह सकता है?
नहीं. आम लड़कियों को भी इसी चीज़ से गुजरना पड़ता है. अगर किसी लड़की के ब्रेस्ट्स छोटे हों, तो उसे कई तरीकों से चिढ़ाया जाता है, उसे अलग अलग नाम देकर उसकी ‘बेइज्जती’ की जाती है. हमने बात की कुछ आम लड़कियों से. हम और आप जैसी लड़कियों से. उनका एक्सपीरियंस इस बात को लेकर कैसा रहा.
स्वाति मिश्रा. जर्नलिस्ट हैं. दिल्ली एनसीआर में काम करती हैं. उन्होंने बताया,
‘बचपन में लोग ऐसा फील कराते थे, जैसे ब्रेस्ट छोटे होने की वजह से मैं अपने पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाऊंगी. लोग कहते थे कि अगर ब्रेस्ट्स छोटे हों तो इससे शरीर बहुत बेढंगा दिखता है. ऐसा महसूस कराया जाता था, मानो छोटे ब्रेस्ट्स की वजह से मैं बाकी लड़कियों से किसी तरह कम हूं.
सना धमीजा. डॉक्टर हैं. उन्होंने बताया,
‘लोग कहते हैं कितने छोटे ब्रेस्ट हैं तुम्हारे. तुम्हें तो ब्रा की भी कोई ज़रूरत नहीं. ऐसा लगता है कि तुम्हारे शरीर और किसी टीनएजर के शरीर में कोई अंतर ही नहीं है. अपनी पूरी ज़िन्दगी मुझे यही लगता रहा कि मैं लड़की के तौर पर कम आकर्षक हूं क्योंकि मेरे ब्रेस्ट छोटे हैं’.
उपासना शशिधरन. स्कॉलर हैं. बायोलॉजिकल साइंस में पीएचडी की पढ़ाई कर रही हैं. भोपाल से.  उन्होंने बताया कि उनकी कई सहेलियों को छोटे ब्रेस्ट्स होने की वजह से मजाक झेलते हुए देखा है. कई को तो ‘मैनचेस्टर’ भी कहा जाता था.
Puma Comms 5 700 इस तरह के ही कमेन्ट करीना कपूर वाली पोस्ट पर भी देखने को मिल रहे हैं. (तस्वीर: इन्स्टाग्राम स्क्रीनशॉट)

राधिका तुली (बदला हुआ नाम). आर्किटेक्ट हैं. शिमला में रहती हैं. उन्होंने बताया,
मैं एक दिन पब गई थी अपने दोस्तों के साथ. वहां पर हमने डांस करना शुरू किया. मेरी सहेलियां और मैं भीड़ से थोड़ा हटकर डांस कर रहे थे. जब भीड़ कम हुई तो हमने खुलकर डांस करना शुरू किया. तभी मेरे ही एक दोस्त ने आकर मुझसे कहा,
‘तुम्हारे बूब्स तो हैं नहीं, फिर तुम स्टेप करोगी तो क्या ही फायदा. कोई हॉट लड़की करे तो सही भी लगे’.
इससे पहले लोगों ने मज़ाक उड़ाया था. संतरे, सेब, अनार जैसे शब्दों का इस्तेमाल मेरे ब्रेस्ट्स के लिए किया था. पर वो दूसरे लोग थे, उन्हें मैं इग्नोर कर सकती थी. मैं उन्हें नहीं जानती थी. लेकिन ये तो मेरा अपना करीबी दोस्त था. जो मुझे चार साल से जानता था. दो ड्रिंक्स में ही उसके भीतर का कचरा निकल कर सामने आ गया था. उसके बाद मैंने उससे कभी बात नहीं की.
अनन्या चैटर्जी. सोशियोलॉजी की स्कॉलर हैं. प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर हैं. दिल्ली के करोल बाग़ में रहती हैं. उन्होंने बताया,
'मैं अपनी पूरी ज़िन्दगी मोटी रही हूं.और मेरे ब्रेस्ट छोटे.इसकी वजह से हमेशा से मेरा मज़ाक उड़ाया गया है. लोग देख कर हंसा करते थे. कहते थे, तुम्हें तो बिना ब्रा के भी कोई दिक्कत नहीं होगी.
छोटे ब्रेस्ट हों , तो इस तरह की बातें सुनो. बड़े ब्रेस्ट हों, तो सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह ट्रीट किए जाओ. आप ही बताइए. बड़े हों तो ऐसी ब्रा खरीदो जो ब्रेस्ट को छोटा दिखाएं. छोटे हों तो भई पूछो ही मत. कंटीली ब्रा से लेकर ब्रेस्ट क्रीम तक, सब ट्राय करवाया जाएगा.
जबकि सबसे आसान तरीका ये है कि आप लड़की की आंखों में आंखें डालकर बात करें. ब्रेस्ट में आंखें डालकर नहीं.


वीडियो:  डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2020 पर टॉपलेस पोज़ करने पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement