The Lallantop

'ये फ़ैसला सारी महिलाओं की हार है', जॉनी डेप से मानहानि केस हारने के बाद ऐम्बर हर्ड

जूरी ने ऐम्बर हर्ड को जॉनी डेप के मानहानि का दोषी पाया है, वहीं जॉनी के एक वकील को ऐम्बर के डिफेमेशन का दोषी पाया है. जॉनी को 116 करोड़ और ऐम्बर को 15 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Advertisement
post-main-image
फै़सले में हर्ड के ख़िलाफ़ डेप के मुक़दमे से जुड़े हुए 24 और उनके काउन्टर में डेप के ख़िलाफ़ 18 सवाल थे. दोनों को साबित करना था कि एक-दूसरे के दिए बयान उनको बदनाम करते हैं.

Johnny Depp-Amber Heard defamation case में फ़ैसला आ गया है. छह हफ़्ते चले ट्रायल के बाद जूरी ने 1 जून को फ़ैसला सुना दिया है. फ़ैसला आया जॉनी डेप के पक्ष में. सात मेंम्बर्स की जूरी ने माना कि ऐम्बर हर्ड ने जॉनी डेप को डिफेम किया है. उनके लगाए आरोप ग़लत हैं और इसलिए उन्हें मुआवजे के तौर पर जॉनी को 15 मिलियन डॉलर देने होंगे. यानी करीब 116 करोड़ रुपये.

Advertisement

इसके साथ ही वर्जीनिया अदालत की जूरी ने ये भी फैसला दिया कि डेप के वकीलों में से एक ने ऐम्बर को डिफ़ेम किया था. दरअसल, जॉनी के एक वकील ने कहा था कि ऐम्बर ने एक बहुत बड़ा पाखंड रचा है. इसके लिए दो मिलियन डॉलर यानी करीब 15.5 करोड़ का मुआवजा ऐम्बर हर्ड को दिया जाएगा.

इस केस की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होती थी. ट्रायल का अपना फ़ैन-बेस बन गया था. हर सुनवाई के बाद फ़ैन थियरीज़ तो तूल मिलती और इंटरनेट पर ओपिनियन्स की बाढ़ आ जाती थी. इस वर्डिक्ट के बाद भी ट्विटर हैशटैग्स से भर गया. ज़्यादातर लोग अपने 'हीरो' की जीत पर ख़ुश हैं. 'सचिन! सचिन!' के स्वर में 'जॉनी! जॉनी!' के हुल्लारे भर रहे हैं. इस बीच ऐम्बर और जॉनी दोनों का रिऐक्शन भी आ गया है.

Advertisement
Amber Heard ने क्या कहा?

ऐम्बर हर्ड ने लिखा,

"आज मैं बेहद निराश हूं. मैं इस बात से दुखी हूं कि इतने सबूत भी मेरे एक्स-हस्बैंड की शक्ति, प्रभाव और बोलबाले के सामने पर्याप्त नहीं थे.

मैं इससे भी ज़्यादा निराश हूं कि इस फ़ैसले का बाक़ी महिलाओं पर क्या असर पड़ेगा. ये एक झटका है. ये हमें उस समय में वापस ले जाता है, जब बोलने वाली महिलाओं को पब्लिकली शर्मिंदा और अपमानित किया जाता था. ये फ़ैसला महिलाओं के ख़िलाफ हिंसा को गंभीरता से लिए जाने को भी ख़ारिज करता है."

आगे ऐम्बर ने लिखा,

Advertisement

"मेरा मानना ​​है कि जॉनी के वकील ने जूरी को मुख्य मुद्दे और सबूतों को नज़रअंदाज करने के लिए कन्विंस कर लिया क्योंकि हम इन्हीं सबूतों के बलबूते UK में जीते थे.

मुझे दुख है कि मैं ये केस हार गई.. लेकिन मुझे फिर मुझे दुख होता है, ये सोचकर कि मैंने एक अधिकार खो दिया. एक अमेरिकी के रूप में आज़ादी से बोलने का अधिकार."

फैसले के बाद जॉनी डेप ने भी इंस्टाग्राम पर एक लंबा लेटर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

"छह साल पहले मेरी, मेरे बच्चों की और मुझसे जुड़े तमाम लोगों की ज़िंदगी अचानक बदल गई. मेरे ऊपर मीडिया के ज़रिए बहुत गंभीर आपराधिक आरोप लगाए गए. जिसने पूरे विश्व में मेरे खिलाफ़ घृणा पैदा हुई. जबकि मेरे ऊपर कभी किसी तरह के चार्जेज नहीं लगे. इसने मेरी ज़िंदगी और करियर दोनों को प्रभावित किया. अब 6 साल बाद ज्यूरी ने मुझे मेरी ज़िंदगी वापस कर दी है. मैं उनका आभारी हूं."

जॉनी और ऐम्बर की प्रेम कहानी -

- 2009. जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड पहली बार मिले. हॉलीवुड फिल्म 'द रम डायरी' के सेट पर. कुछ साल बाद उन्होंने डेट करना शुरू कर दिया.

- 2015 में शादी कर ली, लेकिन ये शादी ज़्यादा लंबी चली नहीं. 2016 में ऐम्बर ने तलाक़ के लिए अर्जी दी और आरोप लगाया कि डेप ने ड्रग्स और शराब के प्रभाव में उनका शारीरिक शोषण किया है. डेप ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि हर्ड पैसों के लालच में ये आरोप लगा रही हैं.

- 2017 में दोनों का तलाक हो गया. लेकिन मामला अभी सलटा नहीं.

- 2018 में ऐम्बर ने द वॉशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा. टाइटल दिया - “I spoke up against sexual violence — and faced our culture’s wrath.. that has to change." यानी ‘मैंने यौन हिंसा के ख़िलाफ़ बोला और घृणा झेली.. इसे बदलना होगा.’ 

हर्ड ने दावा किया कि वो घरेलू हिंसा की शिकार रही हैं. हालांकि, उन्होंने आर्टिकल में डेप का नाम नहीं लिया था.

- जॉनी डेप का दावा है कि इस आर्टिकल के बाद उनकी छवि ख़राब हो गई और उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया. इसके बाद जॉनी डेप ने ऐम्बर हर्ड पर 50 मिलियन डॉलर मतलब लगभग 387 करोड़ रुपए का मानहानि का मुक़दमा किया. जवाब में ऐम्बर ने भी जॉनी पर घरेलू और यौन हिंसा का आरोप लगाते हुए 100 मिलियन डॉलर या 775 करोड़ रुपए का दावा ठोक दिया. इसी मुक़दमे की सुनवाई चल रही थी.

- फै़सले में हर्ड के ख़िलाफ़ डेप के मुक़दमे से जुड़े हुए 24 और उनके काउन्टर में डेप के ख़िलाफ़ 18 सवाल थे. दोनों को साबित करना था कि एक-दूसरे के दिए बयान उनको बदनाम करते हैं. जूरी को जूरी का काम करना था. पता करना था कि बयान जान-बूझकर या ईर्ष्या में तो नहीं दिए गए हैं. ट्रायल के दौरान दर्जनों गवाहियां हुईं. बॉडीगार्ड, हॉलीवुड के कई एजेंट्स, इंटरटेनमेंट एक्स्पर्ट्स, डॉक्टर, दोस्त और रिश्तेदार शामिल रहे.

वीडियो: फैन्टैस्टिक बीस्ट्स से अलग होने के बाद भी जॉनी डेप कमाएंगे 73 करोड़?

Advertisement