The Lallantop

साउथ की पहली महिला नेता जिन्होंने ट्विटर पर फॉलोअर्स का रिकॉर्ड बना दिया है

नाम है कलवाकुन्तल कविता.

Advertisement
post-main-image
फोटो- फेसबुक

निज़ामाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद कलवाकुन्तल कविता. सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी हैं. वह दक्षिण भारत की पहली महिला राजनेता बन गई हैं जिनके ट्विटर पर अब 10 लाख फॉलोवर्स हो गए हैं. अपनी हाज़िर ज़वाबी और सोशली एक्टिव रहने के चलते सोशल मीडिया पर कविता काफी फेमस हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्विटर से कब जुड़ीं?

Advertisement

कविता तेलंगाना आंदोलन के दिनों में ट्विटर से जुड़ी थीं. साल 2008 में तेलंगाना के अभियान में शामिल हुईं और आंदोलन को सांस्कृतिक रूप देने के लिए उन्होंने 'तेलंगाना जागृति' नामक NGO भी शुरू किया था. नए राज्य के गठन के बाद, कविता तेलंगाना की पहली महिला सांसद बनीं, जिन्होंने राज्य की समस्याओं को संसद में रखा.

दो बड़े अभियान चलाएं

एक सांसद और समाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने कई अभियान चलाए, जिसका असर बड़े स्तर पर हुआ. दो अभियान उनके काफी चर्चित रहे. एक #SistersForChange और दूसरा #GiftAHelmet. इन दोनों ही अभियानों में सोशल मीडिया के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी लोगों की भागीदारी देखने को मिली थी. आम जनता के साथ-साथ मशहूर हस्तियां भी शामिल हुए थे.

Advertisement

कविता का हाल ही में #ThankYouWarriors कैम्पेन शुरू किया था. ये कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को थैंक्यू कहने के लिए था. इसके जरिए वो तमाम कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स तक सोशल मीडिया के ज़रिए पहुंची और उनका शुक्रिया अदा किया. ट्विटर पर 10 सालों में 10 लाख फॉलोवर्स बनाने वाली वो साउथ की पहली महिला सांसद बन चुकी हैं, ऐसा पहले किसी भी महिला सांसद ने नहीं किया.


वीडियो देखें : क्या उर्दू मीडियम से पहली महिला IPS बन पुलिस यूनिफॉर्म की जगह बुर्का पहना?

Advertisement