The Lallantop

बेटी ने 'सेल्फ डिफेन्स' में रिटायर्ड सैनिक पिता को गोली मार दी, घरवालों ने कुछ और ही कहानी बताई

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि मामला रिलेशनशिप का था.

Advertisement
post-main-image
बायीं तरफ लड़की की सांकेतिक तस्वीर, दायीं तरफ जांच-पड़ताल के लिए मथुरा के मिट्ठौली गांव में आई पुलिस. (तस्वीर: Pixabay/मदन गोपाल शर्मा)
मथुरा के मिट्ठौली गांव में एक पूर्व सैनिक ने अपनी बेटी और पत्नी पर गोलियां चलाईं. जवाब में बेटी ने उसकी पिस्टल छीनकर उसी पर फायर कर दिया. सैनिक की मौत हो गई. बेटी और पत्नी इस वक़्त अस्पताल में हैं.
मामला क्या है?
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार 10 फरवरी को चेतराम सिंह नाम के पूर्व सैनिक ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और बेटी पर गोली चला दी. पुलिस के अनुसार वो इस बात से नाराज़ था कि उसकी 17 साल की बेटी का गांव के किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप है. इस बात से गुस्से में आकर कथित रूप से उसने ये कदम उठाया. चेतराम छह साल पहले नायक की पोस्ट से रिटायर हुआ था. उसके दो बच्चे हैं. एक गोली उसकी बीवी को छूकर निकल गई. वहीं बेटी के पेट पर गोली के छूकर निकलने के निशान मिले. जब चेतराम ने अपने बेटे पर पिस्टल तानी, तो बेटी ने पिस्टल छीनकर उसे शूट कर दिया. ऐसा बेटी ने अपने बयान में कहा है.
Ambulance Up 700 घर से घायलों को अस्पताल ले जाने आई एम्बुलेंस. चेतराम की पत्नी वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बेटी को कोई ख़तरा नहीं बताया गया है.(तस्वीर: मदन गोपाल शर्मा)

मामले का दूसरा पहलू
आज तक से जुड़े मदन गोपाल शर्मा ने बताया कि चेतराम के भाई ने कुछ और ही कहानी बताई है. भाई ओमप्रकाश ने अपनी भतीजी पर ही आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी भतीजी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता और मां पर गोली चलाई. उन्होंने FIR में लिखवाया कि भतीजी के प्रेमी रोहित (बदला हुआ नाम) को उन्होंने घटनास्थल से भागते हुए देखा. यही नहीं, उन्होंने आरोप लगाए कि भतीजी ने गांववालों को भी धमकी दी थी. कि बीच में ना आएं.
मथुरा के DIG शलभ माथुर ने कहा कि जहां शूटिंग हुई, वहां से एक पिस्टल, दो गोलियों की मैगजीन और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद हुए. मंगलवार 11 फरवरी को हत्या, हत्या की कोशिश, और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. पिस्टल चेतराम के नाम से रजिस्टर्ड थी. मिट्ठौली के चेतराम प्रयागराज में कैब चलाया करते थे. एक शादी में हिस्सा लेने गांव आए थे. तभी ये पूरी घटना हुई.


वीडियो: दिल्ली चुनाव: अनुराग कश्यप से लेकर स्वरा भास्कर ए AAP की जीत पर क्या-क्या कहा?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement