The Lallantop

Mark Zuckerberg ने भी नहीं सोचा होगा कि Facebook पर भाभियों के नंबर मांगे जाएंगे!

लड़कियों और महिलाओं को सोशल मीडिया पर बेवजह के संदेश भेजते रहते हैं.

post-main-image
कई लड़कियों के इनबॉक्स इस तरह के संदेशों से भरे रहते हैं जिनमें अश्लील बातों के साथ-साथ रेप की धमकियां भी रहती हैं. (सांकेतिक तस्वीर )
"क्या आपका नाम वाईफाई है, बिकॉज़ आई कैन फील अ कनेक्शन."
अगर मैं ऐसी दस बातें अभी आपसे बोल दूं तो आपका मूड खराब हो जाएगा. आप कहोगे जा ना अपना काम कर. ऐसे गीली, लिजलिजी, चिपचिपी बातों को शास्त्रों में चीज़ी बातें कहा गया है. और विदेश में स्लाइडिंग इन्टू डीएम. यानी जब हौले से फिसलते हुए आप किसी के इनबॉक्स में घुस जाओ और उस इंसान को ऐसा डसो, कि वो इसके ज़हर से उबर न पाए. यकीन मानिए, अगर कोई आपसे पूछेगा कि क्या तुम्हारा नाम वाईफाई है क्योंकि मुझसे तुमसे कनेक्शन महसूस हो रहा है, आपको इतना लिजलिजा महसूस होगा कि आपकी नींद उड़ जाएगी. आज बात उन शूरवीरों की हो रही है जिनको मालूम है कि जिंदगी दो पल की है. पूरी जिंदगी नहीं, बल्कि उनकी सोशल मीडिया लाइफ. दो पल की ही है क्योंकि उनको ब्लॉक करने में लोग अक्सर इतना ही समय लगाते हैं. तो बस अपने दो पल सार्थक बनाने के लिए वो आपको कुछ भी मैसेज भेज सकते हैं. हो सकता है आपको इन्हें डीकोड करने में पूरा जीवन लग जाए. हो सकता है आपको ये ऐसे सेक्शुअली हरास करते हुए निकल जाएं जैसे बसंत में हवा आपके बालों को छूकर निकल जाती है. तो आज ऐसे ही कुछ मैसेज आपके लिए लेकर आई हूं, ऐसे लोगों के जिनका काटा पानी भी नहीं मांगता. देखिए इनबॉक्स के कुछ नगीने 
- "हाय आपसे ज्यादा मेरे फॉलोवर्स हैं लेकिन इन्होंने आपको ब्लू टिक दिया, मुझे नहीं. ये नाइंसाफी है, अत्याचर है, आप इसके बारे में न्यूज़ छापिये." Cmmnt 1
तो दोस्तों, दुनिया से जाति, धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह वगैरह के नाम पर होने वाले अत्याचार पूरी तरह ख़त्म हो चुके हैं. क्लाइमेट चेंज स्टेट ऑफ़ माइंड है और रूस-यूक्रेन के बीच जो चल रहा है वो बच्चों का खेल है. असली खबर ये है कि कम फॉलोवर्स वालों को ब्लू टिक मिल रहा है. और ज्यादा वाले परेशान हो रहे हैं. ऐ ज़कर, थाम ले अपना सिंहासन की जनता आती है. एनीवे, आगे बढ़ते हैं. Ccmn 2 - इन जनाब ने तारीफ करते हुए पूछा है कि आपको पुरुषों से क्या दिक्कत है. एक महीने बाद फिर मैसेज किया है ये बताते हुए कि मैं खूबसूरत दिख रही हूं. उसके एक महीने बाद इन्हें लगा कि इसने मैसेज का जवाब नहीं दिया है, ज़रूर ये फोन पर बात करना चाहती है, इसलिए ऑडियो कॉल लगाया. 6 महीने बाद इन्हें लगा कि ऑडियो कॉल इसलिए नहीं पिक किया होगा क्योंकि असल में सीधे वीडियो कॉल पर बात करना चाहती है. Cmmn 3 वैसे भी लड़कियों की चुप्पी का मतलब तो यही होता है न कि आप और कोशिश करो. कोई अगर आपसे बात नहीं कर रहा है तो उसका ये मतलब तो कतई नहीं हो सकता कि वो आपसे बात करना नहीं चाहते. ज़रूर वो आपसे विडियो कॉल करना चाहती है इसीलिए आपके टेक्स्ट इग्नोर कर रही है. Cmn 4 - एक जनाब ने पूछा है कि क्या मैं शादीशुदा हूं. मुझे रश्क है इस तरहके कॉन्फिडेंस से. यकीन मानिए मुझे डॉमिनोज वाले से एक्स्ट्रा चिली फ्लेक्स मांगने में शर्म आती है. इस आदमी ने पहले मैसेज में मेरा मैरिटल स्टेटस पूछ लिया. Cmn 5 - मनीला वर्क यू मैम. इसका अर्थ जाने क्या है. लेकिन अगर ये एक ऐसा जॉब ऑफर है जिसमें मुझे किसी को मसाज नहीं देना है तो आप बता दीजिए कि मैं सीवी कहां भेजूं. शायद इसी बहाने मेरी सैलरी बढ़ जाए. Cmn 6 - ये जनाब गजनी के आमिर हैं. इनको कुछ कुछ महीनों के ब्रेक पर याद आता है कि इन्हें मुझसे प्यार है. पहले दिसंबर, फिर अगले साल सितंबर, फिर दिसंबर. इस कंसिस्टेंसी की मैं कायल हूं. क्योंकि अगले को यकीन है कि सितंबर में हम उन्हें जानते तक नहीं, दिसंबर तक ज़रूर मोहब्बत हो जाएगी. Cmn 7 - एक जनाब और हैं जिनको कोई रोमैंटिक इंटरेस्ट नहीं है. इन्होंने अपना नंबर दिया है ये बताते हुए कि कोई छिपकली, कॉकरोच, चूहे घर में हों तो ये उससे निजात दिला सकते हैं. भाई कोई ये बताए कि बड़ी बड़ी चींटियों का परमानेंट इलाज कैसे करें, वो मेरे घर में बहुत हो जाती हैं. थैंक्स ब्रो, आई माइट जस्ट कॉल यू दिस समर. Cmn 8 ये मैसेज हतप्रभ करने वाला है. इन्होने पूछा है कि मेरे पास फिगो कार है या पोलो. मुझे एक पल को लगा कि ये मैसेज नहीं, गो मिकैनिक ऐप का नोटिफिकेशन है. इससे मुझे ये भी याद आ रहा है कि गाड़ी की सर्विसिंग पेंडिंग है. जीवन से स्ट्रेस कम क्यों नहीं होता यार! Cmn 9 एक भाई और है जो या तो खाने का बहुत शौक़ीन है या लड़कियों का. साउंड्स चीप. खुद देख लो. इन्होंने लिखा है- जोए छे ग्रिल्स. बेयर ग्रिल्स? ग्रिल्ड चिकन? खिड़की में लगने वाली ग्रिल्स? आप जबतक सोचते हैं कि इन्हें क्या चाहिए, इन्होंने 137 बार हेलो भेज दिया है. भाई ये टेक्स्ट मैसेज है, फोन कॉल नहीं कि कई बार हेलो बोलने से अंततः साफ़ आवाज़ आने लगेगी. फिर इनने कहा है कि इन्हें भाभी नंबर चाहिए. यार अपनी भाभी का नंबर अपने भैया से मांगो, मैं कैसे दूं? एक जनाब ने पूछा है कि लड़की कैसे पटाएं. आपको क्या लगता है मैं कौन हूं? मतलब अगर आपसे मैं लड़कियों की बॉडी और फ्रीडम या उनके हक़ की बातें करती हूं तो आप ये कन्क्लूजन कैसे निकाल लेते हो कि लड़कियां पटवाने में आपकी मदद करूंगी? खैर, मैंने अपने फेसबुक पर भी लडकियों से पूछा कि उन्हें किस-किस तरह के मैसेज आते हैं. इनबॉक्स में पोथा है पूरा. कुछ फनी हैं, कुछ चीप हैं, कुछ सीधे सीधे रेप की धमकियां हैं. कुछ इतने इमोशनल हैं और उनमें इतनी प्यारी बातें लिखी हैं कि दिल खुश हो जाता है. सोशल मीडिया दूसरों से कनेक्ट करने के लिए होता है, बेशक कनेक्ट करें. सहमत हों, असहमत हों, सब एक्सप्रेस करें लेकिन किसी से लड़कियां न मांगें, भाभी के नंबर न मांगें. और प्लीज, कॉल न लगाएं, डर लगता है यार. आपको भी वियर्ड मैसेज आते हैं तो शेयर करें. इस वीडियो पर अपनी राय दें. और रखें अपना ख़याल, शुक्रिया. हमने उन लोगों के बारे में बात की जो लड़कियों और महिलाओं को सोशल मीडिया पर बेवजह के संदेश भेजते रहते हैं. कई लड़कियों के इनबॉक्स इस तरह के संदेशों से भरे रहते हैं जिनमें अश्लील बातों के साथ-साथ रेप की धमकियां भी रहती हैं. कई ऐसे लोग भी होते हैं जो टेक्सट मैसेज का रिप्लाई ना करने पर ऑडियो और वीडियो कॉल करने लगते हैं. लड़कियों का इनबॉक्स किस तरह के अजीब संदेशों से भरा रहता है. आपको इनबॉक्स में कैसे अजीबो गरीब मैसेजेस आते हैं हमें कमेन्ट सेक्शन में बताइए.