The Lallantop

दुबई की राजकुमारी को पिता ने तीन साल से बंधक बनाकर रखा, सामने आया नया वीडियो

प्रिंसेस लतीफा ने साल 2018 में दुबई से भागने की कोशिश की थी.

Advertisement
post-main-image
Princess Latifa ने अपने वीडियो में कहा कि उनकी जान को खतरा है. फोटो उनके वीडियो का स्क्रीनशॉट हैं.
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम. दुबई के शासक और UAE के उपराष्ट्रपति हैं. उनकी बेटी हैं प्रिंसेस लतीफा अल मकतूम. बीबीसी पैनोरमा ने उनके कुछ वीडियोज़ जारी किए हैं. इन वीडियोज़ में लतीफा ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वो कह रही हैं कि पिता ने उन्हें बंधक बनाकर रखा है. ये भी कहा है कि उनकी जान खतरे में  है.
वीडियो में लतीफा ने बताया कि साल 2018 में उन्होंने UAE से भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया था. उन्होंने बताया कि वो समुद्र के रास्ते भागने की कोशिश में थीं, लेकिन गार्ड ने उन्हें डिटेंशन सेंटर में डाल दिया. उन्होंने बताया कि भागने के दौरान उनकी गार्ड से हाथापाई भी हुई थी. गार्ड ने उन्हें बिजली की मशीने से झटका दिया था. जिसके बाद वो बेहोश हो गईं. प्रिंसेस लतीफा का कहना है कि बेहोश होने के बाद उन्हें निजी विमान से दुबई ले जाया गया, वहां उन्हें एक घर में बंद करके रखा गया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पहले कहा था कि प्रिंसेज लतीफा पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन ये वीडियो अलग ही कहानी बता रहे हैं.
बाथरूम में शूट किए गए वीडियो में लतीफा बता रही हैं कि जिस घर में उन्हें रखा गया है वहां पुलिस का पहरा है. पूरे घर में केवल बाथरूम का दरवाज़ा ही बंद करने की उन्हें इजाज़त है. वीडियो में वो कह रही हैं कि न कानून संबंधी कोई सहायता दी गई है, न ही स्वास्थ्य संबंधी.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो लगभग एक साल पुराने हैं. जो लतीफा की एक दोस्त के जरिए बाहर आए हैं, जिसने 2018 में भागने के असफल प्रयास में उनकी मदद की थी. इन वीडियोज़ पर अभी तक दुबई और UAE की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
प्रिंसेज लतीफा के पिता शेख मोहम्मद दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्राध्यक्षों में से एक हैं. 2019 में उनकी पत्नी प्रिंसेद हया बिंत हुसैन भी अपने दो बच्चों के साथ लंदन भाग गई थीं. उन्होंने लंदन में शेख से सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मानवाधिकारों और औरतों की आजादी को लेकर शेख का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी आलोचना भी होती रही है.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रिंसेज लतीफा के पिता शेक मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रिंसेज लतीफा के पिता शेक मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम.

2018 में भी भागने से पहले प्रिंसेज लतीफा ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. जिसे उनके पकड़े जाने के बाद अपलोड किया गया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं तो या तो मैं मर चुकी हूं या फिर बहुत बुरी हालत में हूं.
इस वीडियो के बाहर आने के बाद UAE पर अंतरराष्ट्रीय दबाव पड़ा था. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार दूत को लतीफा से मिलने की इजाजत दी गई थी. उस दौरान दूत मैरी रॉबिनसन लतीफा को 'परेशान युवा महिला' बताया था. हालांकि, अब उनका कहना है कि लतीफा के साथ उनके परिवार ने धोखा किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement