इस साल होने वाली मिस यूनिवर्स (Miss Universe) प्रतियोगिता में इंडिया की ओर से खेलने वाली महिला का नाम सामने आ गया है. नाम है दिविता राय (Divita Rai). कर्नाटक की रहने वाली हैं. और हाल ही में उन्होंने मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का टाइटल अपने नाम किया है. इस टाइटल को जीतने वाला व्यक्ति ही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है.
मिस यूनिवर्स वाले में ये लड़की भारत की ओर से हिस्सा लेगी, जानिए कैसे मिली एंट्री?
क्या है दिविता राय की कहानी?

दिविता 23 साल की हैं और वो मुंबई में रहती हैं. उन्होंने सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से पढ़ाई की है. 28 अगस्त को जब दिविता ने दीवा यूनिवर्स का खिताब जीता तो मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू ने दिविता को ताज पहनाया. मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है. हरनाज़ पहले क्राउन को चूमती हैं और उसके बाद उसे दिविता को पहनाती हैं इसके बाद दोनों ही ब्यूटी क्वींस स्टेज पर वाक करती हैं. ये कॉम्पटीशन जीतने पर दिविता को लगभग 11 लाख का ईनाम मिला है.
इस दौरान दिविता ने फ्यूशिया पिंक कलर का खूबसूरत गाउन और उसके साथ हाई हील्स पहनी हुई हैं. फ्यूशिया पिंक यानी एकदम गाढ़ा गुलाबी. उन्होंने इसके साथ एम्बेलिश्ड इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग पहनी हुई है. अब इसका भी मतलब बताते हैं. मतलब वैसा वाला गहना जिसमें बहुत ज्यादा हीरा मोती लपेटा रहता है. कायदे से, ढेर सारा. सेंटर पार्टेड ओपन हेयर के साथ दिविता ने अपने लुक को कप्लीट किया है. अब आप पूछेंगे ये वाला कैसा जूड़ा है? तो जूड़ा नहीं है. बीच में से मांग या काकुल खींचकर बाल खोल लिया. वहीं हरनाज़ ने वाइन कलर का शिमर वाला गाउन पहना हुआ था. शिमर मतलब एकदम चमचम. वाइन कलर के लिए लीजिए गूगल की मदद.
मिस यूनिवर्स और मिस दीवा यूनिवर्स का कनेक्शनमिस दीवा फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का ही एक हिस्सा है. जो भी इस कॉम्पिटीशन को जीतता है वो मिस यूनिवर्स के मंच के लिए भारत की तरफ से हिस्सा करता है. मिस यूनिवर्स दुनिया के चार बड़े ब्यूटी कॉम्पिटीशंस में से एक है. वो चार ब्यूटी कॉम्पिटीशन हैं मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस इंटरनैशनल और मिस अर्थ. अब आप पूछेंगे कि कब होगा ये वाली प्रतियोगिता? मान के चलिए कि साल के अंत तक.
सेहत: क्या होता है बायोटिन जो झड़ते बालों के लिए जादू है?