कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर पीछा करने और यौन शोषण के आरोप
महिला का आरोप है कि गणेश आचार्य ने उनसे कहा था कि सफलता चाहिए तो सेक्स करो.
Advertisement

Untitled Design (3)
गणेश आचार्य. चर्चित कोरियोग्राफर हैं. साल 2020 में उनकी एक को-डांसर ने उन पर सेक्शुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है. और गणेश आचार्य को यौन शोषण केस का आरोपी बनाया है. 2020 एक महिला ने गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा पुलिस में केस दर्ज करवाया था. महिला ने गणेश आचार्य पर हरासमेंट, स्टॉकिंग यानी पीछा करने और ताक-झांक करने का आरोप लगाया था. महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि जब भी वो काम के सिलसिले में आचार्य के दफ्तर जाती थीं तो वो उन पर गलत कमेंट्स करते थे. आरोप के मुताबिक, गणेश आचार्य महिला को अश्लील वीडियो देखने के लिए कहते थे और उन पर भद्दे कमेंट्स भी करते थे.
सफलता के बदले सेक्स!
महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2019 में गणेश आचार्य ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ सेक्स करना होगा. इससे इनकार करने के कुछ ही महीनों बाद इंडियन फिल्म एंड टेलिविजिन कोरियोग्राफर्स असोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप खत्म कर दी थी. महिला का आरोप है कि गणेश आचार्य ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करके उनकी मेंबरशिप कैंसिल करवाई थी और उन्होंने दूसरे कोरियोग्राफर्स को लेटर लिखकर उनके साथ काम करने से मना भी किया था. महिला ने गणेश आचार्य के असिस्टेंट के खिलाफ भी मार-पीट का आरोप लगाया है. मामले की जांज ओशिवरा पुलिस ऑफिसर संदीप शिंदे कर रहे हैं. उन्होंने अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर आपराधिक धमकी, यौन शोषण, महिला के गरिमा के अपमान से जुड़ी धाराओं में चार्जशीट फाइल की गई है. इससे पहले कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी गणेश आचार्य पर कई आरोप लगाए थे. सरोज खान ने कहा था कि गणेश डांसर्स की सबसे पुरानी संस्था सिने डांसर्स असोसिएशन को तोड़ रहे हैं. साथ ही इस असोसिएशन की इमेज भी खराब कर रहे हैं. उस वक्त गणेश ने कहा था कि उनके पास बहुत सारा काम है, जिससे वो ठीक-ठाक पैसे कमा लेते हैं. उन्हें किसी के पैसे मारने की ज़रूरत नहीं पड़ती. फिलहाल इस मामले पर गणेश आचार्य का कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि 2008 में तनुश्री दत्ता ने भी ऐक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. तनुश्री ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया था, उनमें गणेश आचार्य भी शामिल थे. फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के जिस गाने में तनुश्री और नाना नज़र आने वाले थे, उसके कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ही थे. तनुश्री ने बताया था कि गणेश ने फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बदनाम करने की कोशिश की थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement