The Lallantop

एक्ट्रेस ने शादी का ऑफर ठुकराया तो चाकू से ताबड़तोड़ वार करके घायल कर दिया

म्यूजिक विडियो बनाने की बात कहकर फेसबुक पर कॉन्टैक्ट किया था.

Advertisement
post-main-image
मालवी मल्होत्रा का कहना है कि आरोपी योगेश उनसे फेसबुक पर मिला था और तंग करने लगा था. (तस्वीर: स्पेशल अरेंजमेंट)
एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा. कई हिंदी और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 'कलर्स' चैनल पर आने वाले टीवी शो 'उड़ान' में भी काम कर चुकी हैं. मालवी पर मुंबई में चाकू से हमला किया गया है. वह जख्मी हालत में अस्पताल में एडमिट हैं. आरोप योगेश नाम के शख्स पर है, जो उनसे फेसबुक पर मिला था. आरोप है कि म्यूजिक विडियो बनाने की बात कहकर योगेश करीब आना चाहता था. मालवी के इनकार करने पर उसने हमला कर दिया.
मालवी ने लल्लनटॉप को क्या बताया?
मालवी ने बताया कि योगेश ने उन्हें फेसबुक पर कॉन्टैक्ट किया था. रिक्वेस्ट भेजी थी. वह एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम करता है. कुछ नामी सिंगर्स के साथ वीडियो भी बना चुका है. अब एक म्यूजिक वीडियो बना रहा है, जिसमें मालवी को लेना चाहता है. मालवी उससे मिलीं. लेकिन बात आगे बढ़ती, उससे पहले ही लॉकडाउन हो गया.
मालवी ने आगे बताया कि जून-जुलाई के आसपास योगेश ने फिर मुझे मैसेज किया. कहा कि वीडियो बनाने के लिए मिलना चाहता है. तो मालवी ने हामी भरी. लेकिन उसके बाद वो बार-बार मैसेज करने लगा. मालवी के मुताबिक, योगेश ने कहा कि वह उनसे प्यार करता है. शादी करना चाहता है. लेकिन मालवी ने इनकार कर दिया.
Malvi 1 मालवी के instagram से एक तस्वीर.


मालवी का आरोप है कि योगेश उन्हें परेशान करने लगा. उनके घर के सामने भी पहुंच जाता था. हाल में मालवी दुबई से लौटी थीं. 26 अक्टूबर सोमवार को योगेश उनसे मिलने पहुंचा. मालवी किसी काम से बाहर गई थीं. वहां से घर लौट रही थीं. तभी योगेश ने उन्हें घेरा. गाड़ी में बैठने के लिए कहा. मालवी नहीं मानीं तो धमकी देने लगा. मालवी ने जाने की कोशिश की तो चाकू से हमला कर दिया. मालवी ने बताया कि चाकू का एक वार उनके पेट में लगा. उसके बाद योगेश चेहरे पर हमला करने के लिए बढ़ा. खुद को बचाने के लिए मालवी ने हाथ ऊपर कर लिए. चाकू हाथों पर लगा.
Malvi 3 FIR की कॉपी, इस मालवी के फोन नंबर, घर का पता जैसी पर्सनल डिटेल्स छिपा दी गई हैं (तस्वीर: स्पेशल अरेंजमेंट)


इस हमले के सिलसिले में वर्सोवा थाने में केस दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर सुनील बोराडे ने ऑडनारी को बताया कि IPC की धारा  307 (हत्या की कोशिश)और 354 (महिला की मर्यादा भंग करने के लिए हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है. योगेश फरार है. उसे ढूंढने की कोशिश जारी है.
मालवी अभी मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनकी एक और सर्जरी होनी है. हालांकि खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. मालवी मल्होत्रा मूल रूप से हिमाचल के मंडी की रहने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement