The Lallantop

फोन बिजी आने पर बॉयफ्रेंड हुआ नाराज, बात बढ़ी और लड़की ने सेल्फी भेज सुसाइड कर ली!

मृतका के परिवार के मुताबिक फोन बिजी आने के बाद से बॉयफ्रेंड रिश्ता तोड़ने की धमकी दे रहा था जिस वजह से लड़की परेशान थी

Advertisement
post-main-image
प्रतीकात्मत तस्वीरें

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बर्दवान से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर ली. छात्रा ने मौत से ठीक पहले अपने बॉयफ्रेंड को सेल्फी भेजी और इसके बाद आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा का मुंबई में रहने वाले एक लड़के से अफेयर था. परिवार का आरोप है कि बेटी का बॉयफ्रेंड उनकी लड़की को रिश्ता तोड़ने की धमकी दे रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
फोन बिज़ी आने से नाराज़ था बॉयफ्रेंड

आजतक की सुजाता मेहरा के मुताबिक मृतका के परिवार ने बताया कि उनकी बेटी और मुंबई में रहने वाले उसके बॉयफ्रेंड की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनो अक्सर फोन पर एक-दूसरे से बात करते थे. 14 जून को उनकी बेटी का फोन बिज़ी आ रहा था जिससे कि उसका बॉयफ्रेंड नाराज़ हो गया और रिश्ता खत्म करने की बात करने लगा. इसको लेकर दोनों में काफी विवाद भी हुआ. इसके बाद मृतका अपना रिलेशन टूट जाने के डर से परेशान हो गई और आखिर में उसने सुसाइड कर लिया. सुजाता मेहरा के मुताबिक मृतका के पिता ने कहा,

‘हमारी बेटी की मौत का जिम्मेदार वही लड़का है. वो मुंबई में रहता है. हमें उसका नाम तक नहीं मालूम, शायद वो बंगाली नहीं है. बेटी की मौत के बाद हमने उसके घरवालों से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कॉन्टेक्ट नंबर नहीं दिया.'

Advertisement

परिवार वालों के मुताबिक उन्होंने सुसाइड के तुरंत बाद मृतका का मोबाइल मोबाइल चेक किया था, तो पता लगा कि उसने आत्महत्या से तुरंत पहले अपने बॉयफ्रेंड को सेल्फी भेजी थी.

लड़के ने घरवालों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के मामा ने मीडिया को बताया,

‘घटना के बाद लड़के ने कई बार फोन किया था. हम लोगों ने भी लड़के से बात की वो उल्टा हमारे परिवार पर ही लड़की की हत्या करने का आरोप लगा रहा है. उसने कहा है कि वो हम लोगों को नहीं छोड़ेगा. जबकि उसकी वजह से ही लड़की ने सुसाइड की है.’

Advertisement

फिलहाल छात्रा की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. फिलहाल मृतका के परिवार वालों ने खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement